logo-image

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के लिए ऐतिहासिक क्षण, बाजार पूंजीकरण 11.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

बंबई शेयर बाजार (BSE) के संवेदी सूचकांक में बड़ा वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries-RIL) का शेयर कारोबार के दौरान 2.55 प्रतिशत बढ़कर 1,833.10 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.

Updated on: 06 Jul 2020, 02:47 PM

मुंबई:

देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries-RIL) का कुल बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) सोमवार को 11.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया. कंपनी के शेयरों का दाम बढ़ने से बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई है. बंबई शेयर बाजार (BSE) के संवेदी सूचकांक में बड़ा वजन रखने वाले आरआईएल का शेयर कारोबार के दौरान 2.55 प्रतिशत बढ़कर 1,833.10 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में भी इसका शेयर मूल्य 2.55 प्रतिशत बढ़कर 1,833.50 रुपये के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: कैट (CAIT) ने मोदी सरकार से ई कॉमर्स पॉलिसी को लेकर की ये बड़ी मांग

सोमवार को प्रात: के कारोबार में आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 26,150.05 करोड़ रुपये बढ़कर 11,59,318.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. देश की सबसे बड़ी कंपनी का बाजार पूंजीकरण पिछले महीने पहली बार 11 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े का पार कर गया था.

यह भी पढ़ें: अब इंश्योरेंस सेक्टर में हाथ आजमाएंगे पेटीएम वाले विजय शेखर शर्मा, खरीदेंगे यह कंपनी

पिछले हफ्ते शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,37,508.61 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
बता दें कि सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,37,508.61 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 850.15 अंक या 2.41 प्रतिशत के लाभ में रहा. समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 31,294.89 करोड़ रुपये बढ़कर 8,25,149.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 28,464.11 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 11,33,168.55 करोड़ रुपये रहा.

यह भी पढ़ें: निवेशकों को जून में नहीं मिले IPO में ज्यादा निवेश के मौके, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

एचडीएफसी की बाजार हैसियत 20,519.86 करोड़ रुपये बढ़कर 3,27,120.52 करोड़ रुपये और आईटीसी की 15,057.98 करोड़ रुपये बढ़कर 2,54,879.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. सप्ताह के दौरान भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 11,347.56 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,17,022.44 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का 10,211.92 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,89,765.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,780.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,33,782.89 करोड़ रुपये रहा. (इनपुट एजेंसी)