/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/04/petrol-diesel-prices-today-97.jpg)
Petrol Diesel Prices Today( Photo Credit : File Pic)
Petrol Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कई दिनों से जारी उठापटक के दौर के बीच आज बड़ा अपडेट सामने आया है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज हल्की तेजी देखी जा रही है. आज यानी गुरुवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल बढ़त के साथ 73.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, वहीं ब्रेंट क्रूड 78.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का असर देश में पेट्रोल-डीजल के खुदरा मूल्यों पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल औऱ डीजल के दाम बदल गए हैं. जिन राज्यों में ईंधन के भाव में सबसे ज्यादा फेरबदल देखा जा रहा है, उनमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल और गुजरात शामिल हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: CM केजरीवाल को आज गिरफ्तार कर सकती है ED, AAP नेताओं ने जताई आशंका
तेल कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी
वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल के भाव में 30 पैसे और डीजल के भाव में 28 पैसे की कमी आई है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल के रेट में 27 पैसे की गिरावट आई है. वेस्ट बंगाल की बात करें तो यहां यहां पेट्रोल और डीजल का भाव में क्रमशः 70 पैसे व 65 पैसे सस्ता हुआ है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update Today: दिल्ली-NCR में ठंड से राहत कब? मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
देश के अन्य शहरों में कितने बदले दाम
- नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
Source : News Nation Bureau