/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/13/34-2023-10-13t090021124-95.jpg)
Petrol Diesel Prices Today( Photo Credit : News Nation)
Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी शुक्रवार को कच्चे तेल के भाव में बढ़त दर्ज की गई. इंटरनेशनल बाजार में आज ब्रेंट क्रूड ऑयल और डब्ल्यूटीआई ( वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट ) दोनों हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. ब्रेंट क्रूड ऑयल के भाव में आज 0.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद यह 86.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.43 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- Operation Ajay: खतरे का सायरन, बमों की आवाज... इजराइल से दिल्ली लौटे भारतीय नागरिकों ने सुनाई आपबीती
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हुई वृद्धि का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट बदल गए हैं. इस बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट अपडेट कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Israel Palestine Conflict: इजरायल से 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान
देश के चारों महानगरों में ईंधन का भाव
- नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपये लीटर
- चेन्नई में 102.75 रुपये और डीजल 94.34 रुपये लीटर
देश के इन शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम आज
- चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये
- बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये
- लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये
- हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये
- भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये
- नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये
Source : News Nation Bureau