Advertisment

Israel Palestine Conflict: इजरायल से 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान

Israel Palestine Conflict: भारत ने इस मिशन के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है. ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट से 212 भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच चुकी है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Israel Palestine Conflict

Israel Palestine Conflict( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Israel Palestine Conflict: फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास और इजराइल के बीच जारी जंग का आज छठवां दिन है. इजराइल गाजा पट्टी स्थित हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है. इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में अब तक हमास से 200 से ज्यादा ठिकानों को तबाह कर दिया है. वहीं, हमास के लड़ाके भी इजराइली शहरों में घुसकर कत्लेआम मचा रहे हैं. ऐसे में इजराइल के शहरों में फंसे भारतीय नागरिकों के निकालने का काम शुरू हो चुका है. भारत ने इस मिशन के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है. ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट से 212 भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच चुकी है. 212 भारतीय नागरिकों के लेकर एयर इंडिया का विमान आज यानी शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचा.

दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इजराइल से दिल्ली पहुंचे भारतीय नागरिकों का स्वागत किया है. भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है. यह ऑपरेशन उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है, जो इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच किसी तरह इजराइल के अलग-अलग शहरों में फंसे हैं. आपको बता दें कि इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के चलते भारत सरकार ने 7 अक्टूबर को इजराइल के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था, जिसकी वजह से भारत लौटने वाले कई भारतीय नागरिक इजराइल में ही फंसे रह गए थे. 

केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी. हमारी सरकार, प्रधानमंत्री उनकी सुरक्षा के लिए, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल के आभारी हैं जिन्होंने इसे संभव बनाया, हमारे बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ घर वापस लाया और उनके प्रियजनों के पास वापस पहुंचाया.

Source : News Nation Bureau

Israel Palestine crisis Israel Palestine Israel Israel Palestine tension Israel Palestine Attack Israel Palestine war Operation Ajay Israel-palestine Israel-Palestine conflict
Advertisment
Advertisment
Advertisment