/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/07/petrol-diesel-price-express-photo-2-1200-10.jpg)
Petrol Diesel Prices( Photo Credit : News Nation)
Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त का दौर जारी है. इस क्रम में ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 85.12 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. जबकि डब्ल्यूआई 80.70 रुपए बैरल पर कारोबार कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में हुए इजाफे का असर देश में पेट्रोल-डीजल के खुदरा मूल्यों पर देखने को मिल रहा है. देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों के पेट्रोल और डीजल की नए दामों वाली लिस्ट जारी कर दी है. जिसके अनुसार तेल के दामों में बदलाव दिखाई दिया है. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली और मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल के भाव में कोई फेरबदल नहीं हुआ है और दाम स्थिर बने हुए हैं.
Coronavirus का Alert! मोदी सरकार ने बुलाई सभी राज्यों की बैठक, बड़ा फैसला संभव
इन शहरों में घट-बढ़ गए पेट्रोल और डीजल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर ( नोएडा ) में पेट्रोल और डीजल 11 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.76 रुपए प्रति लीटर और 89.93 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. इसके साथ ही गाजियाबाद में पेट्रोल-डीजल के भाव क्रमशः 14 पैसे व 13 पैसे गिरे हैं, जिसके बाद दोनों के भाव 96.44 रुपए लीटर और 89.62 रुपए लीटर हो गया है. हरियाणा की बात करें तो यहां गुरुग्राम में भी पेट्रोल 41 पैसे घटा है और 96.77 रुपए लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल के दाम 40 पैसे टूटे हैं और 89.65 रुपए लीटर पर ट्रेड कर रहा है.
Weather Today: दिल्ली और हरियाणा में आज बारिश के आसार, क्या है IMD अलर्ट?
देश के शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम आज
क्रम संख्या | शहर | पेट्रोल के दाम प्रति लीटर | डीजल के दाम प्रति लीटर |
1 | दिल्ली | 96.65 रुपये | 89.82 रुपये |
2 | मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
3 | चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.24 रुपये |
4 | कोलकाता | 106.03 रुपये | 92.76 रुपये |
5 | गाजियाबाद | 96.44 रुपये | 89.62 रुपये |
6 | नोएडा | 96.76 रुपये | 89.93 रुपये |
7 | गुरुग्राम | 96.77 रुपये | 89.65 रुपये |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त का दौर जारी है
- ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 85.12 डॉलर प्रति बैरल हो गया है
- देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हुए नजर आ रहे हैं