/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/06/petrol-diesel-prices-71.jpg)
petrol diesel prices ( Photo Credit : News Nation)
Petrol Diesel Prices: इंटरनेशल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में जारी उछाल के बाद आज यानी मंगलवार को कुछ नरमी देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में आज डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.21 डॉलर की गिरावट के साथ 71.94 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि ब्रेंड क्रूड 0.17 डॉलर घटकर 76.54 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर देखने को मिल रहा है. देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव बदल गए हैं.
Balasore Train Accident: बालासोर हादसे पर बड़ी खबर, क्या यह थी दुर्घटना की वजह?
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी
वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पेट्रोल आज 103.63 रुपए लीटर बिक रहा है तो डीजल की कीमत 95.18 रुपए लीटर हो गई है. राजस्थान की बात करें तो जयपुर में पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.80 रुपए प्रति लीटर हो गया है. हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल की दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. हां डीजल जरूर यहां 89.72 रुपए लीटर पर पहुंच गया है.
Balasore Train Accident: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का रोते हुए वीडियो वायरल, जानें कारण
क्रम संख्या | शहर | पेट्रोल के भाव प्रति लीटर | डीजल के भाव प्रति लीटर |
1 | दिल्ली | 96.72 रुपये | 89.62 रुपये |
2 | मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
3 | कोलकाता | 106.03 रुपये | 92.76 रुपये |
4 | चेन्नई | 102.65 रुपये | 94.25 रुपये |
5 | नोएडा | 96.92 रुपये | 90.08 रुपये |
6 | गाजियाबाद | 96.26 रुपये | 89.45 रुपये |
7 | लखनऊ | 96.43 रुपये | 89.63 रुपये |
8 | पटना | 107.76 रुपये | 94.52 रुपये |
9 | पोर्टब्लेयर | 84.10 रुपये | 79.74 रुपये |
रोजाना सुबह 6 बजे बदल जाते हैं पेट्रोल और डीजल के रेट
आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी करती हैं. यह लिस्ट तेल की कीमतों में रोजाना होने वाले बदलाव के आधार पर बनाई जाती है. क्योंकि पेट्रोल व डीजल के खुदरा दाम के मुकाबले कच्चे तेल की कीमत काफी कम होती है. लेकिन तेल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद उसकी कीमत काफी बढ़ जाती है. बस यह वजह है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.
Source : News Nation Bureau