/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/06/balasore-train-accident-22.jpg)
balasore train accident( Photo Credit : News Nation)
Balasore Train Accident: ओडिशा-बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इस हादसे में सिग्नल सिस्टम में जानबूझकर छेड़छाड़ की आशंका जताई गई है. सूत्रों की मानें तो इंटरलॉकिंग सिस्टम से छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं. आपको बता दें कि आज से सीबीआई इस मामले की जांच शुरू करेगी. वहीं, ट्रेन हादसे पर शुरू हुई सियासत भी अपने चरम पर पहुंच गई है. बीजेपी नेता शुभेंद्रू अधिकारी ने ओडिशा रेल हादसे को टीएमसी की साजिश बताया है. उन्होंने कहा है कि सीबीआई जांच के आदेश से टीएमसी परेशान है.
#OdishaTrainAccident | This incident is TMC's conspiracy. Why have they been panicking so much since yesterday when this incident is of another state. Why are they afraid of CBI investigation? These people with the help of the police tapped the phones of both the railway… pic.twitter.com/tKXIGLvkhU
— ANI (@ANI) June 6, 2023
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोगों के सामने सच आना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सच छिपाने का समय नहीं है. पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह हादसा टीएमसी की साजिश है. उन्होंने कहा कि यह हादसा उनके राज्य पश्चिम बंगाल में नहीं बल्कि दूसरे राज्य( ओडिशा ) में हुआ है, फिर वो क्यों कल से घबरा क्यों रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि वो सीबीआई जांच से क्यों डर रहे हैं? इन लोगों ने पुलिस की मदद से रेलने के दोनों अधिकारियों का फोन टैप किया था. इन लोगों को रेलवे के दोनों अधिकारियों के बीच फोन पर हुई बात का कैसे पता चला ? और यह बातचीत लीक कैसे हुई? यह सब सीबीआई की जांच में आना चाहिए. अगर यह सब साफ नहीं होता तो मैं कार्ट का रुख करूंगा.
Odisha Train Tragedy: 101 bodies still unidentified, 55 handed over to relatives
— ANI Digital (@ani_digital) June 6, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/uc3xshvm9U#OdishaTrainAccident#OdishaAccident#OdishaRailTragedy#TrainAccidentInOdishapic.twitter.com/VE7ZhRke7c
वहीं, हादसे का शिकार हुए 101 लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. जबकि 55 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. आपको बता दें कि ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन हादसे में लगभग 288 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल बताए गए थे. पुलिस दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान कर उनके शवों को परिजनों को सौंप रही है.
HIGHLIGHTS
- ओडिशा-बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है
- इस हादसे में सिग्नल सिस्टम में जानबूझकर छेड़छाड़ की आशंका जताई गई है
- सूत्रों की मानें तो इंटरलॉकिंग सिस्टम से छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं