New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/05/railway-minister-ashwini-vaishnaw-21.jpg)
railway minister ashwini vaishnaw ( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
railway minister ashwini vaishnaw ( Photo Credit : News Nation)
Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोस में हुई रेल दुर्घटना के बाद ट्रैक को मरम्मत के बाद दुरुस्त कर लिया गया है. जिसके बाद रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की आवाजाही शुरू कर दी गई है. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर घटनास्थल का दौरा किया और रेल ट्रेन की बहाली का जायजा लिया. अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों के साथ मौके पर ही समीक्षा बैठक की. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है. वीडियो में रेल मंत्री भावुक अवस्था में रोते हुए नजर आ रहे हैं.
दोनों ट्रैक को बहाल कर दिया गया है
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दोनों ट्रैक को बहाल कर दिया गया है. 51 घंटों के अंदर ट्रेन की आवाजाही सामान्य कर दी गई है और ट्रेन की आवाजाही शुरू हो चुकी है. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेल मंत्री फफक-फफक कर रोते नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो में रेल मंत्री पत्रकारों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान रेल मंत्री कह रहे हैं कि अब तक 3 गाड़ियां जा चुकी हैं और रात में करीब 7 गाड़ियां के जाने की योजना बनाई है। जिन परिवारों के लोग खो गए हैं उनको जल्द-से-जल्द उनके परिवारजन तक पहुंचाना है। यह हमारा दायित्व है जो अभी खत्म नहीं हुआ है.
#WATCH अब तक 3 गाड़ियां जा चुकी हैं और रात में करीब 7 गाड़ियां के जाने की योजना बनाई है। जिन परिवारों के लोग खो गए हैं उनको जल्द-से-जल्द उनके परिवारजन तक पहुंचाना है। यह हमारा दायित्व है जो अभी खत्म नहीं हुआ है: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बालासोर, ओडिशा https://t.co/ejiAzELTMe pic.twitter.com/PE04rspxG1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2023
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव काफी भावुक हो गए
इतना कहने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव काफी भावुक हो जाते हैं और बोलते-बोलते उनका गला रुंध जाता है और उनकी आंखों से आंसू टपकने लगते हैं. इतना कहने के बाद रेल मंत्री पलटकर वापस चले जाते हैं.
HIGHLIGHTS