/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/04/odishat-rain-accident-89.jpg)
OdishaTrainAccident ( Photo Credit : ANI)
Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर रेल हादसे को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. रेलवे की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेलवे बोर्ड मेंबर जय वर्मा सिन्हा ने बताया कि हादसे के दिन बहानागा बाजार स्टेशन पर कोरोमंडल एक्सप्रेस शाम 6.25 पर आ रही थी, ये चार लाइन का स्टेशन हैं, जिसमें 2 मैन लाइन हैं यहां दो गाड़ियों को रोका गया था ताकि मेल गाड़ियों को क्लियर पाथ मिले. दो गुड्स की गाड़ियां थी जिससे मेल गाड़ियों को निकालना था. एक बैंगलोर से आ रही थी. और दूसरी तरफ से कोरोमंडल एक्सप्रेस आ रही थी. और ग्रीन सिग्नल मिला हुआ था. 128km/h की स्पीड पर था. और दूसरी गाड़ी 126 की स्पीड थी और दोनो गाड़ी परमिटेड स्पीड से आ रही थी. इस बीच भारीतय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पिछले 36 घंटों से मौके पर ही हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार सिग्नलिंग इश्यू था जो अभी जांच के दायरे में है.
#WATCH | Sandeep Mathur, Principal Executive Director of Signalling and Jaya Varma Sinha, Member of Operation and Business Development, Railway Board explains the functioning of interlocking. pic.twitter.com/gQ1XuZbBv3
— ANI (@ANI) June 4, 2023
- कोरोमंडल एक्सप्रेस 128 किमी प्रति घंटी की रफ्तार पर थी
- लूप लाइन में दो मालगाड़ियां खड़ी थीं
- दोनों ट्रेनों के लिए ग्रीन सिग्नल था
- यशवंतपुर एक्सप्रेस 126 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर थी
- कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
- सिग्नल में गड़बड़ी की संभावना से इनकार नहीं
- अप लूप लाइन में आयरन ओर की माल गाड़ी खड़ी थी. Collison का इंपैक्ट बहुत हुआ.
- ये ट्रेन एलएचबी ट्रेन है जो कि बहुत सेफ है. लेकिन इस केस में ऐसा हादसा हुआ जो कि बहुत unfortunate था.
- माल गाड़ी अपनी जगह पर ही रही जिसके कारण सारा इंपैक्ट कोरोमंडल एक्सप्रेस पर ही पड़ा
- वहीं डाउन लाइन से यशवंतपुर एक्सप्रेस आ रही थी. यशवंतपुर एक्सप्रेस की आखिरी दो बोगी में भी इंपैक्ट हुआ और वो डिरेल हुई
- स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम को फोन किया और दो मेडिकल ट्रेन वहां पहुंची.
- हम एनडीआरएफ से लगातार मॉक ड्रिल करते है और तुरंत जो बालासोर में मौजूद एनडीआरएफ तुरंत पहुंचा
Source : News Nation Bureau