Reliance Retail में जमकर निवेश कर रहे हैं निवेशक, मुबाडला भी करेगी 6,247.5 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries-RIL) की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर लि. (आरआरवीएल) में दो दिन से भी कम समय में यह तीसरा निवेश है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)( Photo Credit : newsnation)

अबू धाबी की सरकारी संपत्ति कोष मुबाडला इनवेस्टमेंट कंपनी (Mubadala Investment Company) ने दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में 6,247.5 करोड़ रुपये निवेश कर 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: आम आदमी को बड़ी राहत, आज फिर सस्ता हो गया डीजल

दो दिन से भी कम समय में यह तीसरा निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर लि. (आरआरवीएल) में दो दिन से भी कम समय में यह तीसरा निवेश है. मुबाडाला कंपनी में निवेश करने वाला चौथा निवेशक है. आरआईएल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि मुबाडाला का 6,247.5 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस रिटेल के धन- पूर्व इक्विटी मूल्य 4.285 लाख करोड़ रुपये पर आधारित है. बयान के अनुसार मुबाडाला का निवेश आरआरवील में 1.40 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर होगा. इससे पहले, बुधवार को वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी जनरल अटलांटिक ने कंपनी में 3,674 करोड़ रुपये निवेश कर 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: चने में जोरदार उछाल, 3 साल की ऊंचाई पर पहुंचा दाम, जानें क्यों आई तेजी 

सिल्वर लेक 1,875 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
साथ ही अमेरिका की निवेशक सिल्वर लेक ने 1,875 करोड़ रुपये का दूसरा निवेश किया. उसने अबतक रिलायंस रिटेल में 9,375 करोड़ रुपये निवेश कर 2.13 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त पर दावा किया है. केकेआर ने पूर्व में 5,550 करोड़ रुपये का निवेश का 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है. रिलायंस ने सितंबर से अपनी खुदरा इकाई में 5.65 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 24,847.5 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. आरआरवीएल की अनुषंगी रिलायंस रिटेल लि. भारत का सबसे बड़ा और तेजी से विकसित होने वाला खुदरा कारोबार का परिचालन कर रही है. इसमें सुपरमार्केट, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें, थोक बाजार, ऑनलाइन किराना दुकान जियो मार्ट शामिल हैं. रिलायंस रिटेल लिमिटेड की देश भर मे फैली 12 हजार से ज्यादा दुकानें हैं.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने मलेशिया को दिया बड़ा झटका, पाम ऑयल इंपोर्ट पर लगाई रोक

वित्त वर्ष 2019-20 में रिलायंस रिटेल की आय 1.63 लाख करोड़ रुपये थी. मुबाडाला का का रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी इकाइयों में दूसरा निवेश है, इससे पहले उसने जियो प्लेटफार्म्स में 9,093.60 करोड़ रुपये निवेश कर 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि हम मुबाडाला जैसे बेहतरीन संगठन के साथ साझेदारी को महत्व देते हैं. भारत के खुदरा क्षेत्र के लाखों छोटे खुदरा विक्रेताओं, व्यापारियों और दुकानदारों को प्रौद्योगिकी के माध्यम से मजबूत बनाने के हमारे मिशन में उनके विश्वास को भी हम स्वीकार करते हैं. मुबाडाला का निवेश और मार्गदर्शन इसमें सहायक होगा. यह निवेश नियामकीय और अन्य जरूरी मंजूरी पर निर्भर है.

Mubadala Investment Company Mukesh Ambani News रिलायंस वेंचर्स Mukesh Ambani रिलायंल रिटेल मुकेश अंबानी Reliance Share Price Mubadala Reliance Retail Reliance Industries limited
      
Advertisment