logo-image

Closing Bell 6 July 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स में 466 प्वाइंट की तेजी

Closing Bell 6 July 2020: सोमवार (6 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 465.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,487.28 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 06 Jul 2020, 03:39 PM

मुंबई:

Closing Bell 6 July 2020: हफ्ते पहले कारोबारी दिन सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. सोमवार (6 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 465.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,487.28 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 156.30 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,763.65 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए ऐतिहासिक क्षण, बाजार पूंजीकरण 11.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

आज सुबह शुरुआती कारोबार में 292.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स
सोमवार (6 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 292.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,313.46 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 116.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,723.85 के भाव पर खुला है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (6 जुलाई) को कारोबार के अंत में भेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एसआरएफ, अशोक लीलैंड, हिंडाल्को, एनसीसी, क्यूमिंस, भारत इलेक्ट्रिक, पावर फाइनेंस, टीवीएस मोटर्स, रिलायंस, मारूति सुजूकी, सैंचुरी, अमारा राजा बैट्री, वेदांता, एल एंड टी फाइनेंस, पीएनबी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, अपोलो टायर्स, सेल, बंधन बैंक, आरईसी, यूपीएल, एचडीएफसी बैंक, एनएमडीसी, नाल्को, टाटा स्टील, भारत फोर्ज, टीसीएस, टाटा कंज्यूमर, आरबीएल बैंक, बाटा इंडिया और अडानी पोर्ट्स मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: कैट (CAIT) ने मोदी सरकार से ई कॉमर्स पॉलिसी को लेकर की ये बड़ी मांग

वहीं दूसरी ओर आईटीसी, ल्युपिन, टोरेंट फार्मा, मेरिको, वोडाफोन आइडिया, आईजीएल, डिवीज लैब्स, अरोबिंदो फॉर्मा, ग्लेनमार्क, बजाज ऑटो, मुथूट फाइनेंस, गेल, जीएमआर इंफ्रा, अंबुजा सीमेंट्स, गोदरेज कंज्यूमर, केडिला हेल्थ, एचडीएफसी और डॉ रेड्डीज लैब्स गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: अब इंश्योरेंस सेक्टर में हाथ आजमाएंगे पेटीएम वाले विजय शेखर शर्मा, खरीदेंगे यह कंपनी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)