logo-image

Closing Bell 27 Aug 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन हरे निशान में बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 प्वाइंट बढ़ा

Closing Bell 27 Aug 2020: गुरुवार (27 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 39.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,113.47 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 27 Aug 2020, 03:39 PM

मुंबई:

Closing Bell 27 Aug 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हुआ. गुरुवार (27 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 39.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,113.47 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 9.65 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,559.25 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस 200 अरब डॉलर से अधिक संपत्ति वाले पहले व्यक्ति बने

आज सुबह शुरुआती कारोबार में 219.61 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
गुरुवार (27 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 219.61 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,293.53 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 59.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,609.30 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (27 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में डीएलएफ, सेंचुरी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंडसइंड बैंक, पीरामल इंटरप्राइजेज, जुबलिएंट फूड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, बंधन बैंक, बाटा इंडिया, एसबीआई, एक्साइड इंडस्ट्रीज, एस्कॉर्ट्स, ग्रासिम, अपोलो टायर्स, एचडीएफसी, वोल्टास, एक्सिस बैंक, डिवीस लैब्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अशोक लीलेंड, ग्लेनमार्क, इक्विटास होल्डिंग, पीवीआर, मारूति सुजूकी, सिप्ला और अरोबिंदो फार्मा मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: LIC Jeevan Akshay-VII Policy: LIC की इस स्कीम में पैसा लगाएं जीवनभर कमाई की गारंटी पाएं

वहीं दूसरी ओर जिंदल स्टील, मैक्स फाइनेंशियल, चोलामंडलम, महानगर गैस, माइंडट्री, भेल, रेमको सीमेंट्स, सेल, टीवीएस मोटर, आईजीएल, टाटा पावर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, टाटा केमिकल्स, सीमेंस, भारत इलेक्ट्रिक, ओएनजीसी, रिलायंस, आरईसी, पावर फाइनेंस, बोस, फेडरल बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल लाल निशान में बंद हुए.

यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरूरी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)