Closing Bell 26 Nov 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हुआ. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 431.64 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,259.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 128.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,987 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: बीमा पॉलिसी प्रीमियम पर LTC नकद वाउचर योजना के तहत मिलेगी छूट
आज शुरुआती कारोबार में 139.49 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 139.49 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,967.59 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 48.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,906.45 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में सीमेंस, सेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील, नाल्को, टाटा स्टील, एल एंड टी फाइनेंस, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, टाटा केमिकल्स, वेदांता, ग्रासिम, इंफो एज, केनरा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, एनएमडीसी, भारत फोर्ज, पावर फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल, हिंडाल्को, बजाज ऑटो, श्री सीमेंट्स, बजाज ऑटो, बाटा इंडिया, बजाज फाइनेंस और वोडाफोन आइडिया मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के प्रकोप से प्रभावित होने के बाद अर्थव्यवस्था में उम्मीद से अधिक सुधार: RBI
वहीं दूसरी ओर इंटरग्लोब एविएशन, आरबीएल बैंक, आयशर मोटर्स, श्री राम ट्रांसपोर्ट, बोस, हेवेल्स इंडिया, बीपीसीएल, मारूति सुजूकी, ओएनजीसी, एसआरएफ, एचडीएफसी लाइफ, एमआरएफ, इंडसइंड बैंक, टोरेंट पावर, टेक महिंद्रा, बंधन बैंक, पेट्रोनेट एलएनजी, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तीसरी तिमाही में 33.1 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)