Closing Bell 23 July 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. गुरुवार (23 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 268.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,140.47 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 82.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,215.45 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: कोविड-19 की वजह से अरब देशों की अर्थव्यवस्था में आएगी 5.7 फीसदी की गिरावट
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 56.6 प्वाइंट की नरमी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
गुरुवार (23 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 56.6 प्वाइंट की नरमी के साथ 37,814.92 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 2.4 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 11,135 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (23 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में डिवीस लैब्स, जीएमआर इंफ्रा, भारत इलेक्ट्रिक, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, अपोलो हास्पिटल, एसबीआई, इंफो एज, महानगर गैस, टीवीएस मोटर्स, जुबलिएंट फूड, आईओसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, वेदांता, आईटीसी, पेज इंडस्ट्रीज, अमारा राजा बैट्री, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, पेज इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ, इक्विटास होल्डिंग, एशियन पेंट्स, जस्ट डायल, ग्लेनमार्क, बजाज ऑटो, बंधन बैंक, आरबीएल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, उज्जीवन फाइनेंशियल, जी इंटरटेनमेंट, सिप्ला, श्री राम ट्रांसपोर्ट, बजाज फाइनेंस और ल्युपिन मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: घर के लिए कर्ज लेने जा रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें, यहां मिल रहा है सस्ता Home Loan
वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, एक्सिस बैंक, एस्कॉर्ट्स, श्री सीमेंट्स, गोदरेज कंज्यूमर, एचयूएल, एमआरएफ, अंबुजा सीमेंट्स, जिंदल स्टील, पेट्रोनेट एलएनजी, एसीसी, टीसीएस, भेल, इंफोसिस, एलएंडटी फाइनेंस, ग्रासिम, सीमेंस और कोल इंडिया गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी बने दुनिया के 5वें नंबर के अमीर, फेसबुक के जकरबर्ग की रैंकिंग पर खतरा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)