Advertisment

Closing Bell 16 Oct 2020: गुरुवार की भारी गिरावट के बाद आज मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 11,750 के ऊपर

Closing Bell 16 Oct 2020: कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 254.57 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,982.98 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Closing Bell

Closing Bell 16 Oct 2020( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Closing Bell 16 Oct 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 254.57 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,982.98 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 82.10 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,762.45 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel News: कोरोना काल के पहले के स्तर पर पहुंची डीजल की मांग

आज शुरुआती कारोबार में 208.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स  
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 208.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,936.61 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 47.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,727.40 के भाव पर खुला था. 

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
 
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील, टाटा स्टील, डीएलएफ, क्यूमिंस, वोल्टास, बीपीसीएल, अशोक लीलेंड, हिंडाल्को, कंटेनर कॉर्पोरेशन, ग्लेनमार्क, नाल्को, केडिला हेल्थ, डिवीस लैब्स, सेल, पीरामल इंटरप्राइजेज, एचपीसीएल, भारत इलेक्ट्रिक, आरबीएल बैंक, बंधन बैंक, भारत इलेक्ट्रिक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, अपोलो टायर्स, ग्रासिम, श्री सीमेंट्स, एचडीएफसी बैंक, रेमको सीमेंट्स, टोरेंट पावर और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में मजबूती के साथ कारोबार हुआ. 

यह भी पढ़ें: ICICI Bank के कस्टमर ध्यान दें, इस सर्विस में आ रही है बड़ी दिक्कत, पढ़ें पूरी खबर

वहीं दूसरी ओर यूपीएल, माइंडट्री, एचसीएल टेक, एस्कार्ट्स, जी इंटरटेनमेंट, पीवीआर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, एशियन पेंट्स, डाबर इंडिया, पीएनबी, नेस्ले, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, गोदरेज कंज्यूमर, एमआरएफ, सन फार्मा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आईओसी कमजोरी के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: खरीफ खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 1,445.2 लाख टन रहने का अनुमान

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Share Market Highlights share market update Free Share Trading Calls शेयर मार्केट न्यूज इंडियन स्टॉक मार्केट Latest Share Market News लाइव शेयर मार्केट Closing Bell लेटेस्ट स्टॉक मार्केट न्यूज
Advertisment
Advertisment
Advertisment