logo-image

Closing Bell 11 June 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 707 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 9,950 के नीचे बंद हुआ

Closing Bell 11 June 2020: गुरुवार (11 जून 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 708.68 प्वाइंट की गिरावट के साथ 33,538.37 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 11 Jun 2020, 03:40 PM

मुंबई:

Closing Bell 11 June 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार करते हुए बंद हुआ. गुरुवार (11 जून 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 708.68 प्वाइंट की गिरावट के साथ 33,538.37 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 214.15 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,902 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 5.52 लाख शेयर हासिल किए

आज शुरुआती कारोबार में 32.36 प्वाइंट की नरमी के साथ खुला था सेंसेक्स
गुरुवार (11 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 32.36 प्वाइंट की नरमी के साथ 34,214.69 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 56.95‬ प्वाइंट की नरमी के साथ 10,059.20 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (11 जून) को कारोबार के अंत में भारती इंफ्राटेल, जी इंटरटेनमेंट, एसबीआई, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, मारूति सुजूकी, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, वेदांता, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा, आईटीसी, गेल, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया, अडानी पोर्ट्स, टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, आईओसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, बजाज फिनसर्व, सिप्ला, श्री सीमेंट्स, हिंडाल्को, हिंदुस्तान युनिलीवर, बजाज ऑटो और विप्रो गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और ब्रिटानिया मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: AGR Dues: टेलिकॉम कंपनियां बकाया कैसे चुकाएंगी हलफनामा दाखिल करें: सुप्रीम कोर्ट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)