Advertisment

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 5.52 लाख शेयर हासिल किए

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता और बच्चों इशा, आकाश और अनंत को भी राइट्स इश्यू में 5.52-5.52 लाख शेयर मिले हैं. इनके पास भी अब कंपनी की 0.12-0.12 प्रतिशत शेयर हो गए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के हाल में बंद हुए 53,124 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू (Rights Issue) में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को कंपनी के 5.52 लाख शेयर मिले हैं. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. अंबानी के पास अब रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के 80.52 लाख शेयर हो गए हैं. राइट्स इश्यू से पहले उनके पास 75 लाख शेयर थे. अब उनके पास कंपनी के 0.12 प्रतिशत शेयर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: AGR Dues: टेलिकॉम कंपनियां बकाया कैसे चुकाएंगी हलफनामा दाखिल करें: सुप्रीम कोर्ट

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता और बच्चों इशा, आकाश और अनंत को भी राइट्स इश्यू में 5.52-5.52 लाख शेयर मिले हैं. इनके पास भी अब कंपनी की 0.12-0.12 प्रतिशत शेयर हो गए हैं. कुल मिलाकर राइट्स इश्यू में प्रवर्तक समूह को 22.50 करोड़ शेयर मिले हैं. इसके साथ ही कंपनी में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 50.29 प्रतिशत हो गई है, जो पहले 50.07 प्रतिशत थी. इसके साथ ही कंपनी में सार्वजनिक शेयरधारिता 49.93 प्रतिशत से घटकर 49.71 प्रतिशत पर आ गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा निगम (LIC) ने राइट्स इश्यू में 2.47 करोड़ शेयर हासिल किए हैं. इससे एलआईसी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 37.18 करोड़ शेयर या छह प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है. कुल मिलाकर सार्वजनिक शेयरधारकों ने राइट्स इश्यू में 19.74 करोड़ शेयर हासिल किए.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये समय अवसर को पहचानने, खुद को आजमाने और नई बुलंदियों की ओर जाने का है

शेयरों के लिए कुल 84,000 करोड़ रुपये की मिली थीं बोलियां
मुकेश अंबानी की कंपनी ने 30 अप्रैल को 53,124 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू की घोषणा की थी. यह देश का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू रहा. इसके तहत प्रत्येक 15 शेयर के लिए एक शेयर की पेशकश 1,257 रुपये के मूल्य पर की गई थी. यह 30 अप्रैल को कंपनी के शेयर के बंद मूल्य से 14 प्रतिशत कम था. इस इश्यू को 1.6 गुना अभिदान मिला. शेयरों के लिए कुल 84,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं.

Mukesh Ambani Reliance Jio RIL Reliance Rights Issue Reliance Share Price RIL Share Price Reliance Industries limited
Advertisment
Advertisment
Advertisment