IndiGo Flight from Hindon Airport: अगर आप नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद या मेरठ में रहते हैं और अक्सर फ्लाइट से सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब आपको हिंडन एयरपोर्ट से भी कई शहरों के लिए फ्लाइट मिलेगी और उसके बाद आपको दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर जाने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, 20 जुलाई यानी रविवार से इंडिगो कई शहरों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू कर रही है. इसके बाद आपको मुंबई, कोलकाता, पटना या बेंगलुरू जाने के लिए दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिससे आपको जाम में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा.
आठ शहरों के लिए रविवार से हवाई सेवा शुरू कर रही इंडिगो
बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस देश के 8 शहरों के लिए उड़ान शुरू करने जा रही है. हिंडन एयपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट पहली बार बेंगलुरू के लिए 20 जुलाई को उड़ान भरेगी. यह विमान सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर बेंगलुरू के लिए उड़ेगा. इसके अलावा कोलकाता, मुंबई, पटना, चेन्नई, वाराणसी, अहमदाबाद और इंदौर शामिल हैं.
तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
रविवार से शुरू होने वाली इंडिगो की उड़ान सेवा की तैयारियों को हिंडन एयरपोर्ट अथॉरिटी अंतिम रूप देने में लगी है. जानकारी के मुताबिक, रविवार यानी 20 जुलाई को इंडिगो की पहली फ्लाइट को केंद्रीय मंत्री (नागर विमानन) किंजरापु राम मोहन नायडू हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इंडिगो की विमान सेवा शुरू करने के लिए हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल के अधिकारी और विमानन कंपनी इंडिगो के प्रतिनिधियों के निरीक्षण और बैठकों का दौर जारी है.
हिंडन एयरपोर्ट 15 शहरों से लिए उड़ान भरेंगे विमान
रविवार से शुरु होना वाली इंडिगो की विमान सेवा के बाद हिंडन एयरपोर्ट से कुल 15 शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी. अब तक एयर इंडिया एक्सप्रेस जयपुर, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, गोवा, वाराणसी, अहमदाबाद, मुंबई, आदमपुर, किशनगढ़, पटना, नांदेड़ और बठिंडा के लिए उड़ान भर रही थी. इस सूची में अब इंदौर और अहमदाबाद का भी नाम जुड़ जाएगा.
ये भी पढ़ें: ED Action: गूगल और मेटा को ईडी का नोटिस, 21 जुलाई को बुलाया ऑफिस
ये भी पढ़ें: Tirupati Temple: TTD ने की बड़ी कार्रवाई, तिरुपति मंदिर से निकाले गए चार गैर-हिंदू कर्मचारी