Tirupati Temple: TTD ने की बड़ी कार्रवाई, तिरुपति मंदिर से निकाले गए चार गैर-हिंदू कर्मचारी

Tirupati Temple: टीटीडी ने अपने चार गैर-हिंदू कर्मचारियों को काम से निकाल दिया है. क्योंकि वे लोग ईसाई धर्म का पालन कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

Tirupati Temple: टीटीडी ने अपने चार गैर-हिंदू कर्मचारियों को काम से निकाल दिया है. क्योंकि वे लोग ईसाई धर्म का पालन कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
TTD going to remove non hindu employees from Temple

ANI

Tirupati Temple: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम यानी TTD ने अपने चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निकाल दिया है. इन पर आरोप है कि वे हिंदू धार्मिक संस्थान में काम करने के बाद भी ईसाई धर्म का पालन कर रहे थे. ये बोर्ड की आचार संहिता का उल्लंघन है. टीटीडी ने साफ किया कि कार्रवाई आंतरिक जांच और सतर्कता रिपोर्ट आने के बाद की गई. जिन कर्मियों को सस्पेंड किया गया है, वे हिंदू धार्मिक संस्था में अपेक्षित रूप से काम नहीं कर पाएं. 

Tirupati Temple: इन चार कर्मचारियों को किया सस्पेंड

Advertisment
  • एस. रोसी- स्टाफ नर्स, BIRD हॉस्पिटल
  • बी. एलिजर- डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (क्वालिटी कंट्रोल)
  • डॉ. जी. असुंता- एसवी आयुर्वेदिक फार्मेसी
  • एम. प्रेमावती- ग्रेड-1 फार्मासिस्ट, BIRD हॉस्पिटल

ये खबर भी पढ़ें- तिरुपति मंदिर में सिर्फ हिंदू कर्मचारी ही काम करेंगे’, पोते के जन्मदिन पर CM चंद्रबाबू नायडू ने किया ऐलान

Tirupati Temple: मंदिर बोर्ड ने अनुशासन बनाए रखने के लिए की कार्रवाई

TTD ने बताया कि ईसाई धर्म को मानने वाले कर्मचारियों के पालन से जुड़ी जानकारी सतर्कता विभाग की रिपोर्ट सहित अन्य डॉक्युमेंट्स  के माध्यम से सामने आई है. इसी वजह से कार्रवाई की गई और सभी को निकाल दिया गया. टीटीडी ने साफ किया कि हिंदू धार्मिक संस्था में काम करने वाले कर्मियों से अपेक्षा होती है कि वे संस्था की परंपराओं, संस्कृति और मूल्यों के अनुसार काम करें. उसी अनुशासन और साख को बनाए रखने के लिए ये फैसला किया गया है. 

ये खबर भी पढ़ें- गैर-हिंदू कर्मचारियों का होगा तबादला’, तिरुपति मंदिर बोर्ड का अहम फैसला; राजनीतिक बयानबाजी करने पर होगी कार्रवाई

Tirupati Temple: TTD के नियमों में 2007 में हुआ था बदलाव

टीटीडी के सेवा-नियमों में साल 2007 में बदलाव हुआ था, जिसके बाद से मंदिर में गैर-हिंदुओं की नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि, 2007 से पहले जो गैर-हिंदू कर्मचारी मंदिर में नियुक्त हुए थे, वे अब भी मंदिर की सेवा कर रहे हैं. टीटीडी के वर्तमान नियमों की मानें तो सिर्फ हिंदू धर्म को मानने वाले लोग ही टीटीडी में नौकरी करने के योग्य हैं. सभी कर्मियों को हिंदू धर्म और मंदिर की परंपराओं का सम्मान करना चाहिए.  

ये खबर भी पढ़ें- TTD: टीटीडी में गैर हिंदुओं की नियुक्ति पर बरसे बंदी संजय कुमार, कहा- जिन्हें भगवान में भरोसा नहीं, उन्हें नियुक्त करने का क्या मतलब

TTD Tirupati temple tirupati temple news
Advertisment