/newsnation/media/media_files/2026/01/01/india-australia-trade-deal-2026-01-01-10-47-32.jpg)
आज से भारतीय निर्यात से 100 फीसदी टैरिफ हटाएगा ऑस्ट्रेलिया Photograph: (X@NarendraModi X@AlboMP)
India-Australia Trade Deal:पीएम मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहे है. यही वजह है कि आज दुनियाभर के हर देश की नजरें भारत के साथ व्यापार करने पर टिकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाकर भारत को झटका देने की कोशिश की हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसे भारत से आस लगाए बैठे हैं.
यही वजह है कि अब ऑस्ट्रेलिया भारतीय निर्यात पर 100 फीसदी टैरिफ हटाने जा रहा है. कुछ दिन पहले ही न्यूजीलैंड और ओमान से भी ट्रेड डील हुई और अब ऑस्ट्रेलिया भी इसमें शामिल हो गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बनी सहमति के बाद आज यानी 1 जनवरी 2026 ऑस्ट्रेलिया सभी भारतीय निर्यात को टैरिफ फ्री करने जा रहा है. जिसका फायदा व्यापारियों से लेकर आम जनता तक होगा. चलिए समझते हैं कैसे?
सौ फीसदी सामानों पर जीरो टैरिफ
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारतीय निर्यात पर सौ फीसदी टैरिफ फ्री करने की जानकारी बीते सोमवार (29 दिसंबर, 2025) को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते के 3 साल पूरे होने के अवसर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर बताया कि 1 जनवरी 2026 से ऑस्ट्रेलिया, भारतीय निर्यात के लिए अपनी सभी टैरिफ लाइनों को जीरो कर देगा. यानी आज (1 जनवरी, 2026) से भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने वालीं 100 फीसदी वस्तुओं पर कोई भी टैरिफ नहीं लगाया जाएगा.
As we mark the 3rd anniversary of the India-Australia Economic Cooperation & Trade Agreement (Ind-Aus ECTA), we celebrate a partnership that has translated intent into impact.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 29, 2025
Over the past three years, the Agreement has delivered sustained export growth, deeper market access,… pic.twitter.com/uV6ILiOdq2
भारत के इन सेक्टर को होगा फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का ऑस्ट्रेलिया के निर्यात में 8 प्रतिशत के अधिक का उछाल आया है. इससे इस बात का पता चलता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापारिक रिश्तों में और मजबूती आई है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के साथ ट्रेड में बीते वित्तीय वर्ष के दौरान मैन्युफैक्चरिंग, केमिकल्स, टेक्सटाइल, फार्मा, पेट्रोलियम और जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर्स के निर्याम में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है.
ऐसे में सौ फीसदी भारतीय उत्पादों को ड्यूटी फ्री करने से खासतौर पर लेबर आधारिक टेक्सटाइल, लेदर, हीरा-आभूषण और प्रोसेस्ड फूड सेक्टर को जबरदस्त फायदा होने वाला है. बता दें कि इसी साल अप्रैल से नवंबर के दौरान जेम्स एंड ज्वेलरी के निर्यात में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: नए साल पर पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता? जानें आपके शहर में क्या हैं तेल के रेट
जानें क्या होगा लाभ
भारतीय उत्पादों के ऑस्ट्रेलिया में टैक्स फ्री उत्पाद पहुंचने से देश के श्रम आधारित क्षेत्रों में नौकरी के अवसर पैदा होंगे. आम आदमी को रोजगार और काम मिलेगा. जबकि व्यापारियों को भी भारी फायदा होगा. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि समझौते के लागू होने के बाद निर्यात में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. इससे छोटे उद्योग, किसान, मजदूर और एमएसएमई सेक्टर को फायदा हुआ है. इसके साथ ही बाजार तक पहुंच आसान हुई है और सप्लाई चेन भी पहले से अधिक मजबूती आई है. इससे निर्यातकों का भरोसा बढ़ा है.
ये भी पढ़ें: Gold Price Today: नए साल के पहले दिन कितने बदले सोने-चांदी के दाम, जानें आपके शहर में क्या है कीमत?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us