Petrol Diesel Price Today: नए साल पर पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता? जानें आपके शहर में क्या हैं तेल के रेट

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है. आज यानी गुरुवार को भी क्रूड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए.

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है. आज यानी गुरुवार को भी क्रूड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol diesel price 1st January 2026

नए साल पर सस्ता या महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल? Photograph: (Freepik)

Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को भी ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया. इस  दौरान डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड की कीमतें कम हो गईं. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी मामूली बदलाव दर्ज किया गया. आज यानी गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.53 डॉलर यानी 0.91 प्रतिशत टूटकर 57.42 डॉलर प्रति बैरल हो गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.48 डॉलर यानी 0.78 फीसदी सस्ता होकर 60.85 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

Advertisment

रोजाना सुबह 6 बजे लागू होते हैं तेल के नए रेट

बता दें कि देश की तेल विपणन कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी करती हैं. जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों और डॉलर-रुपये की विनिमय दर में हुए बदलाव पर आधारित होती हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुए बदलाव का असर आम आदमी के रोजमर्रा के जीवन को भी प्रभावित करता है. ईंधन के नए दाम हर दिन सुबह छह बजे से ही लागू हो जाते हैं.

दिल्ली-मुंबई समेत चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर (City)पेट्रोल (₹/लीटर)डीज़ल (₹/लीटर)
दिल्ली97.7787.67
मुंबई103.5490.03
कोलकाता105.4192.02
चेन्नई100.9092.49

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

शहर (City)पेट्रोल (₹/लीटर)डीज़ल (₹/लीटर)
नोएडा95.1288.29
गाजियाबाद94.6487.74
गुरुग्राम95.3687.82
जयपुर104.3889.90
पटना105.5891.82
भोपाल106.2891.68
लखनऊ94.6987.81
बेंगलुरू103.0691.09
चंडीगढ़94.3082.45
हैदराबाद107.5095.70
तिरुवनंतपुरम107.4096.28

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: नए साल से पहले सस्ता हुआ सोना, 12000 रुपये से ज्यादा गिरे चांदी के दाम

Petrol Diesel Price Today
Advertisment