Gold Price Today: नए साल से पहले सस्ता हुआ सोना, 12000 रुपये से ज्यादा गिरे चांदी के दाम

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां मंगलवार को बाजार में भारी तेजी देखने को मिली तो वहीं आज यानी बुधवार को सोने-चांदी के दाम जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां मंगलवार को बाजार में भारी तेजी देखने को मिली तो वहीं आज यानी बुधवार को सोने-चांदी के दाम जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price Today 31 December 2025

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट Photograph: (Social Media)

Gold Price Today: नए साल से पहले भारतीय शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (31 दिसंबर) की सुबह भारी गिरावट देखने को मिली. इस दौरान सोना करीब 800 रुपये टूटकर कारोबार करता दिखा तो वहीं चांदी के दाम 12700 रुपये से अधिक टूटकर ट्रेड करते नजर आए. उसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 145,960 रुपये के आसपास आ गईं. तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड का भाव 136,300 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमत 2,39000 रुपये प्रति किग्रा के आसपास ट्रेड करती दिखी.

Advertisment

बता दें कि भारतीय बाजार में हर दिन सोने और चांदी के दाम में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इससे पहले मंगलवार को बाजार में भारी उछाल देखने को मिला था. तब सोना के भाव करीब एक हजार रुपये चढ़कर बंद हुआ था तो वहीं चांदी करीब 14000 रुपये महंगी होकर क्लोज हुई थी, लेकिन साल के आखिरी दिन दोनों धातुओं के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

मल्टी कमोडिटी पर क्या हैं सोने-चांदी की कीमत

वहीं भारतीय बाजार के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फिलहाल सोने के दाम 581 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 136,085 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि चांदी का भाव 10,812 रुपये यानी 4.31 प्रतिशत टूटकर 240,200 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेड कर रहा है.

यूएस कॉमेक्स पर धातुओं का भाव

ऊधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 29.60 डॉलर यानी 0.67 प्रतिशत गिरकर 4356.17 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 5.61 डॉलर यानी 7.20 प्रतिशत टूटकर 72.31 डॉलर प्रति औंस हो गए है.

देश के प्रमुख महानगरों में सोने और चांदी की कीमत

शहर22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किग्रा)
दिल्ली124,548135,870239,780
मुंबई124,768136,110240,190
कोलकाता124,603135,930239,870
चेन्नई125,125136,500240,890
गाजियाबाद124,777136,120240,060
मेरठ124,777136,120240,060
नोएडा124,777136,120240,060
गुरुग्राम124,520135,840232,210
लखनऊ124,777136,120240,060
पटना124,676136,010239,860
भुवनेश्वर124,777136,120240,060
जयपुर124,722136,060239,960
चंडीगढ़124,740136,080239,990
अहमदाबाद124,923136,280239,260
पुणे124,758136,100238,940

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई कीमत, जानें आपके शहर में ईंधन के दाम

Gold Price Today
Advertisment