Gold Price Today: पिछले 10 दिनों में कितनी बदली सोने-चांदी कीमत, यहां देखें नए रेट

Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतें इन दिनों काफी ऊपर नीचे हुई हैं. बीते दस दिनों के दौरान भी दोनों धातुओं के दाम में बदलाव हुआ है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price

Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)

Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहा है. शादियों के सीजन में जहां दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिलता है तो वहीं उसके बाद सोना-चांदी नीचे की ओर आने लगता है. पिछले 10 दिनों में भी सोने और चांदी की कीमतों काफी बदलाव देखने को मिला. तो चलिए जानते हैं 21 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक सोने और चांदी कितना सस्ता या कितना महंगा हुआ. बता दें कि आज रविवार होने की वजह से सर्राफा बाजार बंद हैं इसलिए आज भी वहीं कीमतें लागू हैं जो आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार (29 दिसंबर) को बंद हुए सत्र में थीं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: म्यांमार के 151 सैनिकों ने भारत में ली शरण, जानिए क्यों देश छोड़ने पर हुए मजबूर?

21 दिसंबर को क्या थी सोने की कीमत

अगर बात करें 21 दिसंबर को सोने और चांदी के दाम के बारे में तो भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार (21 दिसंबर) को 22 कैरेट गोल्ड का भाव 57,374 रुपये प्रति दस ग्राम था जबकि 24 कैरेट वाला सोना 21 दिसंबर को 62,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. जबकि उस दिन यानी 21 दिसंबर को चांदी की कीमत 75,460 रुपये प्रति किग्रा में बिक रही थी. वहीं बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना की कीमत की तो यहां सोना 21 दिसंबर को 62,463 रुपये पर व्यापार कर रहा था. जबकि चांदी की कीमत 75,485 रुपये प्रति किग्रा थी.

अब क्या हैं सोने और चांदी के दाम

वहीं अगर आज यानी 31 दिसंबर (रविवार) को सोने की बात करें तो 22 कैरेट वाला गोल्ड आज 58,089 प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि 24 कैरेट वाले सोने का भाव 63,370 रुपये प्रति दस ग्राम बना हुआ है. यानी इन दस दिनों में सोना (24) 780 रुपये महंगा हुआ है. जबकि चांदी की कीमत अब 74,430 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. जो 21 दिसंबर को 75,485 रुपये में कारोबार कर रही थी. यानी इन दस दिनों में चांदी 1055 रुपये महंगी होकर कारोबार कर रही है.

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: 'इनोवेशन का हब बन रहा भारत', 'मन की बात' कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

दिल्ली-मुंबई समेत चार महानगरों में सोने-चांदी का भाव

फिलहाल दिल्ली में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत57,878 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. तो वहीं 24 कैरेट वाला सोना 63,140 रुपये में कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 74,160 रुपये प्रति किग्रा बनी हुई है. मायानगरी मुंबई में 22 कैरेट वाला गोल्ड 57,979 तो 24 कैरेट वाला सोना 63,250 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. चांदी का भाव यहां 74,290 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रहा है.

उधर कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 57,897 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 63,160 रुपये बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत यहां 74,190 रुपये प्रति किग्रा बनी हुई है. चेन्नई में 22 कैरेट वाला गोल्ड 58,144 रुपये तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना यहां 63,430 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 74,510 रुपये प्रति किग्रा बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड से हटाई गईं पंजाब और पश्चिम बंगाल की झांकियां, जानें क्या है वजह?

Source : News Nation Bureau

Delhi Gold Price Today Gold and Silver Price Silver Price Today Gold Price Today Gold and silver Price Today Gold Price in Delhi
      
Advertisment