/newsnation/media/media_files/2024/10/21/eHbpQ1mELk0dqUdKjx1Y.jpg)
हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे सोने-चांदी के दाम (Social Media)
Gold Price Today: त्योहारी सीजन में भारतीय सर्राफा बाजार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. मंगलवार को भी बाजार में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली. हालांकि शाम तक सोने और चांदी की कीमतें अपने सर्वोच्च स्तर से नीचे आकर बंद हुईं. मंगलवार (14 अक्टूबर) को सोने की कीमतों में करीब 3000 रुपये का इजाफा हुआ, जबकि चांदी के दाम 7000 रुपये तक बढ़ गए, लेकिन शाम को इसमें गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 115,977 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 126,520 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. वहीं चांदी का भाव अभी 159,970 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
एमसीएक्स और विदेशी बाजार में सोने-चांदी की कीमत
बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से प्राप्त डेटा के मुताबिक, मंगलवार शाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें 1,695 रुपये यानी 1.36 प्रतिशत उछाल के साथ 126,324 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. जबकि चांदी का भाव 5,073 रुपये यानी 3.28 प्रतिशत चढ़कर 159,718 रुपये प्रति किग्रा पर क्लोज हुए. जबकि विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना 36.60 डॉलर यानी 0.88 प्रतिशत उछाल के साथ 4200 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. तो वहीं चांदी का भाव 0.61 डॉलर यानी 1.21 फीसदी तेजी के साथ 51.24 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में धातुओं के दाम
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 115,573 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 126,080 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव 159,410 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. उधर मुंबईं में सोना (22 कैरेट) 115,766 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 126,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 159,680 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 115,619 तो 24 कैरेट सोने के दाम 126,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं. वहीं चांदी का भाव 159,470 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 116,105 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 126,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 160,140 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. वहीं गाजियाबाद में 22 कैरेट सोने का भाव 115,803 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 126,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी की कीमत 159,720 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही हैं. मेरठ में सोने (22 कैरेट) के दाम 115,803 तो 24 कैरेट गोल्ड 126,330 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी 159,720 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: एक और देश में Gen Z आंदोलन ने कर दिया तख्तापलट, राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे, सेना ने कमान संभाली
ये भी पढ़ें: 'अगर हथियार नहीं सौंपे तो सख्त कदम उठाएगा अमेरिका', राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को दी कड़ी चेतावनी