/newsnation/media/media_files/2025/03/03/T7dnefbM7EnETW4Kn5sX.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: त्योहारी सीजन में भारी मांग के चलते सर्राफा बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. सप्ताह के आखिरी कारोबार सत्र यानी शुक्रवार को एक बार फिर से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. हालांकि चांदी के दाम में मामूली गिरावट हुई है. शुक्रवार यानी 26 सितंबर को सोने की कीमतों में सुबह करीब पौने दस बजे 220 रुरये की तेजी देखने को मिली. जबकि चांदी का भाव 70 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 103,996 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 113,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत 137,010 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमतें
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर फिलहाल सोने की कीमतें 171 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत चढ़कर 112,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है. वहीं चांदी का भाव यहां 152 रुपये यानी 0.11 फीसदी टूटकर 136,904 पर ट्रेड कर रहा है.
विदेशी बाजार में क्या हैं धातुओं के दाम
उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. यहां सोने का भाव 5.50 डॉलर यानी 0.15 प्रतिशत उछाल के साथ 3,776.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमतें मामूली उछाल के साथ 45.12 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में सोने (22 कैरेट) 103,528 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 112,940 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी का भाव 136,410 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमतें 103,712 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 113,140 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. तो वहीं चांदी की कीमत 136,620 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 103,574 तो 24 कैरेट सोने की कीमतें 112,990 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई हैं. तो चांदी का भाव यहां 136,440 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 104,069 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 113,530 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. तो वहीं चांदी के दाम 137,000 रुपये प्रति किग्रा हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: US: फिर से हुई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की बेइज्जती, खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर की मीडिया को बताया
ये भी पढ़ें: MiG-21: 6 दशक की सेवा के बाद मिग-21 की आखिरी उड़ान, 1965 के युद्ध से लेकर बालाकोट तक दुश्मन के उड़ाए होश