IND vs ENG: पहले ही ओवर में गिरे भारत के 2 विकेट्स, तो सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
बिहार की कानून व्यवस्था पर चिराग पासवान के सवालों पर नेताओं ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
बेबी प्रीति जिंटा बनकर खूब बटोरी तारीफ, अब कोई नहीं है इनसे बड़ी हीरोइन, नेट वर्थ में अच्छे-अच्छों को देती हैं टक्कर
बेन स्टोक्स के नाम बड़ी उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन और 200 विकेट पूरे करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने
कंबोडिया : भारत की मदद से बने बौद्ध विश्वविद्यालय के आईटी सेंटर से 150 छात्रों ने की डिग्री पूरी
नोएडा में अदाणी मॉडल पर होगा विद्युत ढांचे का सशक्तीकरण, जीआईएस तकनीक और एससीएडीए सिस्टम से लैस होंगे नए उपकेंद्र
दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम देखना मेरे लिए हैरान करने वाला पल : जो रूट
शी चिनफिंग ने चीन स्थित विदेशों के नए राजदूतों के प्रत्यय-पत्र स्वीकार किए
15वां चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह 9 नवंबर को उद्घाटित होगा

सोने की कीमतों ने तोड़े अब तक का सारे रिकॉर्ड, पहली बार 82,500 रुपये के पार निकली कीमत, चांदी में भी उछाल

Gold Silver Prices: शादियों के सीजन की शुरुआत होते ही सर्राफा बाजार में मांग बढ़ गई है. जिसका असर सोने और चांदी की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. बुधवार को सोने की कीतमें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं.

Gold Silver Prices: शादियों के सीजन की शुरुआत होते ही सर्राफा बाजार में मांग बढ़ गई है. जिसका असर सोने और चांदी की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. बुधवार को सोने की कीतमें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price 22 January

सोने की कीमतों में तोड़े सारे रिकॉर्ड Photograph: (Social Media)

Gold Silver Prices: भारतीय सर्राफा बाजार में इनदिनों जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. दरअसल, मजबूत वैश्विक रुझानों के चलते सोने और चांदी की कीमतों में  उछाल देखने को मिल रहा है. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 630 रुपये का उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद ये 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जो सोने की अब तक की सबसे उच्च कीमत है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से ये जानकारी दी है.

Advertisment

सोने में बढ़ा निवेशकों का उत्साह

जानकारी के मुताबिक, छठे सत्र में तेजी के साथ 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 630 रुपये की तेजी देखने को मिली. इसके बाद ये 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता कीमती धातुओं में निवेश से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी. गिरावट का ये सिलसिला बुधवार को भी दिखा लेकिन बाद में बाजार में थोड़ा सा सुधार देखा गया.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत ने जीता टॉस, इंग्लैंड पहले करेगा बल्लेबाजी, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी को नहीं मिला मौका

पिछले साल अक्टूबर में टूटा था रिकॉर्ड

बता दें कि इससे पहले 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना की कीमतें 31 अक्टूबर, 2024 को 82,400 रुपये के अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई थीं. उसी दिन 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर थी. वहीं 22 जनवरी 2025 को चांदी की कीमतों में भी 1000 रुपये की तेजी देखेने को मिली. इसके बाद दिल्ली में चांदी का भाव 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अर्शदीप-वरुण और अक्षर का धमाल, जोस बटलर की फिफ्टी, इंग्लैंड ने भारत को दिया इतने रनों का लक्ष्य

वैश्विक बाजार में भी तेजी

उधर वैश्विक बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल बना हुआ है. यूएस कॉमेक्स पर सोना वायदा 10.20 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,769.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक, कमजोर आर्थिक आंकड़ों ने सोने की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. क्योंकि खुदरा बिक्री में उम्मीद के मुताबिक, कम खरीदारी है. वहीं चांदी कॉमेक्स वायदा भी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 31.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Train accident: महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, एक अफवाह और हो गई करीब 11 मौतें

Gold Price Today Gold and Silver Price Gold price today gold price Gold and silver prices
      
Advertisment