Gold Price Today: दिवाली के बाद सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, इतनी हुई कीमत

Gold and Silver Price Today: दिवाली के दूसरे दिन यानी सोमवार को सर्राफा बाजार में गिरावट शुरू हो गई. इस दौरान सोने और चांदी दोनों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. बाजार खुलते ही दोनों के दाम गिरना शुरू हो गए.

Gold and Silver Price Today: दिवाली के दूसरे दिन यानी सोमवार को सर्राफा बाजार में गिरावट शुरू हो गई. इस दौरान सोने और चांदी दोनों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. बाजार खुलते ही दोनों के दाम गिरना शुरू हो गए.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)

Gold and Silver Price Today: दिवाली के बाद सर्राफा बाजार में एक बार फिर से गिरावट शुरू हो गई. सोमवार को सर्राफा बाजार लाल निशान के साथ ओपन हुआ. इससे पहले दिवाली मुहूर्त पर ओपन हुए सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मामूली सुधार देखने को मिला, लेकिन चांदी के दाम में दिवाली के दिन भी गिरावट जारी रही. सोमवार को सोने की कीमत जहां 190 रुपये प्रति दस ग्राम कम हुई तो वहीं चांदी का भाव 700 रुपये प्रति किग्रा कम हो गया. इसके बाद भारत में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत गिरकर 54,835 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी का भाव सर्राफा बाजार में फिलहाल 69,560 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Tiger 3 Collection: पहले दिन 'टाइगर 3' ने की छप्परफाड़ कमाई, सलमान खान ने दिवाली पर किया धमाका

MCX पर क्या हैं सोने-चांदी के दाम

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्चेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत 0.27 फीसदी यानी 162 रुपये की गिरावट के साथ 59,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही है, जबकि चांदी का भाव यहां 1.06 यानी 745 रुपये प्रति किग्रा की गिरावट के बाद 69,287 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.09 प्रतिशत यानी 1.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1939.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यूएस कॉमेक्स पर 0,97 प्रतिशत यानी 0.22 डॉलर की गिरावट के बाद 22.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली में आतिशबाजी के बाद खराब हुई दिल्ली की हवा, आसमान में छाई धुंध की चादर

चार महानगरों में सोने-चांदी का भाव

राजधानी दिल्ली में सोना 190 रुपये तो चांदी 750 रुपये सस्ती हुई है. अब यहां 22 कैरेट गोल्ड का भाव 54,643 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,610 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत 69,270 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है. मुंबई में भी सोने-चांदी की कीमतों में इतनी ही गिरावट हुई है और अब यहां सोना (22 कैरेट) 54,734 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,710 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव मायानगरी में 69,390 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे मजदूर सुरक्षित, राहत बचाव कर्मियों से हुई बात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कोलकाता में 22 कैरेट वाला गोल्ड 54,661 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,630 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 69,300 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 54,890 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,880 रुपये में कोराबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत चेन्नई में 69,590 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.

शहर22 कैरेट/10 ग्राम24 कैरेट/10 ग्रामचांदी/10 ग्राम
गुरुग्राम54,73459,71069,370
नागपुर54,75359,73069,380
कोटा54,76259,74069,390
नोएडा54,78959,77069,410
पटना54,74359,72069,360
इंदौर54,83559,82069,470
लुधियाना54,77159,75069,400
जयपुर54,76259,74069,390
मैसूर54,81759,800
69,450

HIGHLIGHTS

  • गिरावट के साथ ओपन हुआ सर्राफा बाजार
  • सस्ता हुआ सोना और चांदी के भी गिरे दाम
  • 59,820 हुआ सोना 70 हजार से नीचे आई चांदी

Source : News Nation Bureau

Gold price on Diwali diwali 2023 today gold price Gold and silver price in india today silver price Gold and Silver Price Gold Price Today
Advertisment