Gold Price Today: सोने की कीमत में मामूली गिरावट, चांदी 77000 के पार

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस सप्ताह सर्राफा बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि, आज (गुरुवार) सोने की कीमत में मामूली गिरावट बनी हुई है.

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस सप्ताह सर्राफा बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि, आज (गुरुवार) सोने की कीमत में मामूली गिरावट बनी हुई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold

Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)

Gold and Silver Price Today: शादियों के सीजन में भारतीय सर्राफा बाजार तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है. बुधवार को सर्राफा बाजार में तेजी बनी रही. वहीं गुरुवार को भी दोनों धातुओं के दाम में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. आज (30 नवंबर) जहां सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखी जा रही है तो वहीं चांदी का भाव बढ़कर 77000 के पार चला गया है. गुरुवार सुबह 11.30 बजे तक सोने की कीमतों में 220 रुपये की गिरावट देखने की मिली. जबकि चांदी का भाव 820 रुपये बढ़कर 77,070 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं 22 कैरेट वाला गोल्ड 57,530 रुपये तो 24 कैरेट गोल्ड 62,760 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ी ठंड, चेन्नई में भारी बारिश, अब इन राज्यों में बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी

MCX पर सोने-चांदी का भाव

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.11 फीसदी यानी 68 रुपये की गिरावट के बाद 62,740 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.06 प्रतिशत यानी 46 रुपये की गिरावट के बाद 77,228 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.23 प्रतिशत यानी 4.70 डॉलर की गिरावट के बाद 2,042.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.33 फीसदी यानी 0.08 डॉलर गिरकर 25 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है.

ये भी पढ़ें: US: अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर का निधन, 100 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

दिल्ली-मुंबई में सोने चांदी की कीमत

राजधानी दिल्ली में फिलहाल सोना (22 कैरेट) 57,347 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,560 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 76,770 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गयी है. मुंबई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 57,438 और 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 76,900 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गई है. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 57,365 और 24 कैरेट गोल्ड 62,580 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि चांदी 76,800 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 57,594 और 24 कैरेट गोल्ड 62,830 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 77,140 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.

शहर22 कैरेट/10 ग्राम24 कैरेट/10 ग्रामचांदी/किग्रा
नोएडा57,47562,70077,040
पटना57,42962,65076,970
रांची57,47562,70077,040
श्रीनगर57,56762,80077,150
जबलपुर57,52162,75077,100

HIGHLIGHTS

  • सर्राफा बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी
  • सोने की कीमत में मामूली गिरावट
  • चांदी के दाम 77000 के पार

Source : News Nation Bureau

today gold price Today gold and silver price Gold and silver price in india Gold and Silver Price Silver Price Today Gold Price Today Gold Price in Delhi
Advertisment