Gold Price Today: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, सोमवार को इतने बढ़े दाम

Gold Price Today: शादियों का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल शुरू हो गया है. सप्ताह के पहले ही दिन यानी सोमवार को भी दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.

Gold Price Today: शादियों का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल शुरू हो गया है. सप्ताह के पहले ही दिन यानी सोमवार को भी दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.

author-image
Suhel Khan
New Update
gold price today in india

सोने-चांदी की कीमतों में फिर हुआ उछाल Photograph: (Freepic)

Gold Price Today: त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली, लेकिन नवंबर के पहले सप्ताह से ही दोनों धातुओं की दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. सोमवार (10 नवंबर) की सुबह भी सर्राफा बाजार में भारी उछाल दर्ज किया गया. सुबह करीब 11 बजे सोने के दाम 1390 रुपये के उछाल के साथ कारोबार करते दिखे, जबकि चांदी का भाव 3000 रुपये बढ़ गया. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 112,631 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव 151,330 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.

Advertisment

MCX और यूएस कॉमेक्स पर सोने-चांदी की कीमत

बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से प्राप्त डेटा के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 1,352 रुपये यानी 1.12 प्रतिशत उछाल के साथ 122,419 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 3,047 रुपये यानी 2.06 फीसदी के उछाल के साथ 150,775 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 50.90 डॉलर यानी 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,060.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 1.12 डॉलर यानी 2.32 प्रतिशत उछाल के ासथ 49.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

जानें कहां क्या हैं पीली और सफेद धातु के दाम

राजधानी दिल्ली में फिलहाल सोने (22 कैरेट) 112,356 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत दिल्ली में 151,030 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 112,640 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122,880 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 151,390 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

उधर कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 112,493 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 151,190 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. उधर चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 113,108 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 123,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 152,160 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली में GRAP-3 के लागू होने का नहीं पड़ा असर, AQI 400 पार, जानें किन इलाकों में हालात बेहद खराब

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से मिला 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, AK-47 और कारतूस भी बरामद

Advertisment