फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से मिला 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, AK-47 और कारतूस भी बरामद

जम्मू कश्मीर से पकड़े गए डॉक्टर आदिल की निशानदेही पर फरीदाबाद से भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ पकड़ा गया है, उसके लॉकर से AK-47 बरामद की गई थी. अब उससे पूछताछ की जा रही है. कई अहम सुराग सामने आ सकते हैं.

जम्मू कश्मीर से पकड़े गए डॉक्टर आदिल की निशानदेही पर फरीदाबाद से भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ पकड़ा गया है, उसके लॉकर से AK-47 बरामद की गई थी. अब उससे पूछताछ की जा रही है. कई अहम सुराग सामने आ सकते हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
jammu

jammu kashmir police Photograph: (social media)

देश में बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद के डॉक्टर के पास से करीब 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है. बीते दिनाें जम्मू कश्मीर से पकड़े गए डॉक्टर आदिल की निशानदेही पर ये ज्वलनशील पदार्थ पकड़ा गया है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर आदिल के बैंक लॉकर से AK-47 बरामद की गई थी. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. अब उसकी निशानदेही पर यह कार्रवाई की गई है. फरीदाबाद में डॉक्टर के पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है.  

Advertisment

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हरियाणा के फरीदाबाद से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट और एक एके-47 के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है. यह बरामदगी गिरफ्तार डॉक्टर आदिल राठर की निशानदेही पर हुई है. 

जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है डॉक्टर

पुलिस के अनुसार, डॉ.आदिल राठर से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. इससे पहले कश्मीर घाटी में उसके लॉकर से एक AK-47 राइफल और अन्य हथियार भी मिले थे. इस समय डॉक्टर आदिल अहमद राठर जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है. उससे पूछताछ जारी है. 

आतंकियों के पास से क्या-क्या मिला

आतंकियों के पास से कारतूस की तीन मैगजीन, आठ बड़े कारतूसों और तीन छोटे सूटकेसों से ये विस्फोटक मिला है.

एक असॉल्ट रायफल भी मिली है। ये एके-47 नहीं है

350 किलो से अधिक अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ बरामद किया

20 टाइमर, बैटरी और अन्य उपकरण भी मिले हैं 

बड़े आतंकी हमले की साजिश 

डॉक्टर आदिल से पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ी कार्रवाई की. विस्फोटक की मात्रा को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि यह किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश का हिस्सा है. इस दौरान जांच एजेंसियां नेटवर्क के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही हैं. पूरे मामले को लेकर गहन तलाशी अभियान चलाया गया है. 

ये भी पढ़ें:हिंद महासागर में बड़ा हादसा, म्यांमार से 300 प्रवासियों को ले जा रही नाव डूबी, कई लापता

RDX Explosives RDX Terrorist
Advertisment