/newsnation/media/media_files/2025/04/07/3orK09wsVWcaBIlBIBfd.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: सर्राफा बाजार में उछाल जारी है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे सोना 500 रुपये के उछाल के साथ कारोबार करता नजर आया. जबकि चांदी का भाव 300 रुपये उछाल के साथ ट्रेड करता दिखा. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 96,837 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव चढ़कर 105,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव मंगलवार सुबह 124,790 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार करता दिखा.
MCX पर सोने और चांदी की कीमत
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है. यहां मंगलवार सुबह सोने का भाव 515 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत उछाल के साथ 105,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा. जबकि चांदी का भाव यहां 365 रुपये यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 125,026 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
यूएस कॉमेक्स पर धातुओं के दाम
वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर 2 सितंबर को सोना 45.40 डॉलर यानी 1.29 प्रतिशत उछाल के साथ 3,561.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.97 डॉलर यानी 2.41 प्रतिशत चढ़कर 41.17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
देश के प्रमुख नगरों में सोने-चांदी का भाव
वहीं राजधानी दिल्ली में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है. मंगलवार सुबह दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 96,498 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट गोल्ड 105,270 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत यहां 124,400 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 96,672 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 105,460 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.
वहीं चांदी की कीमत मुंबई में 124,620 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 96,543 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 105,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. तो वहीं चांदी की कीमत 124,450 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड 96,947, 24 कैरेट सोना 105,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 124,980 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: मां श्रीदेवी की तरह डबल रोल निभाएंगी जान्हवी कपूर, इस फिल्म के रीमेक में आएंगी नजर
ये भी पढ़ें: Indian Army Joint Exercise: इंडियन आर्मी पहुंची अमेरिका, जानें क्या है आखिर इस तरह सेना के पहुंचने का मतलब