/newsnation/media/media_files/2025/10/16/gold-price-today-2025-10-16-07-57-45.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी Photograph: (Social Media)
Gold Price Today: त्योहारी सीजन में सर्राफा बाजार में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. जिसके चलते सोने और चांदी की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बनाती हुई दिख रही हैं. बुधवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बीते एक साल में सोना 50,620 रुपये यानी 65.90 प्रतिशत महंगा हुआ है. जबकि चांदी के दाम 70,440 रुपये यानी 76.29 फीसदी बढ़ गई. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 116,811 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई हैं. तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड का भाव 127,430 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत उछाल के बाद 162,770 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.
MCX और विदेशी बाजार में भी उछाल जारी
बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से मिले डेटा के मुताबिक, बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 10 रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 127,220 रुपये प्रति दस ग्राम पर क्लोज हुआ. जबकि चांदी का भाव 2,995 रुपये यानी 1.88 प्रतिशत उछाल के साथ 162,499 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ. वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर फिलहाल सोना 40.20 डॉलर यानी 0.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,241.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 1.01 डॉलर यानी 1.97 प्रतिशत उछाल के साथ 52.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 116,398 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 126,980 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी का भाव 162,190 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया हैं. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 116,600 तो 24 कैरेट सोने के दाम 127,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. जबकि चांदी की कीमत यहां 162,470 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. जबकि कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 116,444 तो 24 कैरेट सोने 127,030 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. वहीं चेन्नई में 22 कैरेट सोने के दाम 116,939 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 127,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी 162,950 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
ये भी पढ़ें: अब ब्राजील की सुरक्षा भी संभाल सकता है मेड-इन इंडिया Akash मिसाइल, जानें इसकी खासियत
ये भी पढ़ें: PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आंध्र प्रदेश दौरा, दिवाली से पहले राज्य को देंगे 13,430 करोड़ की सौगात