/newsnation/media/media_files/2025/10/16/india-brazil-relation-akash-missile-deal-2025-10-16-08-07-06.jpg)
(X@rajnathsingh)
भारत अब अपने मित्र देश ब्राजील की सुरक्षा व्यवस्था संभाल सकता है. भारत ने ब्राजील के समक्ष आकाश मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति का प्रस्ताव रखा है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक दिन पहले ही ब्राजील के उपराष्ट्रपति के साथ इस पर बात की. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, वार्ता के दौरान ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो भी मौजूद थे.
दोनों नेताओं के बीच-बीच इन मुद्दों पर हुई बात
सूत्रों के अनुसार, द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत ने ब्राजील के समक्ष आकाश मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति का प्रस्ताव रखा है. दरअसल, भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी है. दोनों नेताओं ने इसी साझेदारी को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. बातचीत के दौरान, संयुक्त सैन्य अभ्यान, ट्रेनिंग और सैन्य आदान-प्रदान आदि पर चर्चा की गई.
Happy to have met the Vice President of Brazil, Mr Geraldo Alckmin and Mr José Múcio Monteiro Filho, the Defence Minister of Brazil today at New Delhi.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 15, 2025
We had forward looking discussions on issues pertaining to Defence Cooperation with a focus on expanding Military to Military… pic.twitter.com/mkZp4sw1jl
डीआरडीओ ने विकसित की है ये खास मिसाइल
डीआरडीओ ने आकाश मिसाइल सिस्टम को विकसित किया था. आकाश मिसाइल की ताकत तो भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही दुनिया को दिखा दी थी. भारत ने आकाश मिसाइल से पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया था. सर्फेस टू एयर अटैक मिसाइल, 25 किलोमीटर दूर स्थित इलाके में तबाही मचा सकती है.
आकाश मिसाइल प्रणाली की मुख्य विशेषताएं
- मारक क्षमता- छोटे से लेकर मध्यम दूरी तक के मिसाइल को बर्बाद करने की क्षमता
- रेंज (दूरी)- 4.5 किमी से 25 किमी की रेंज
- स्पीड- मैक 2.5 से मैक 3.5 (4,200 किमी/घंटा तक)
- रेंज (ऊंचाई)- 100 मीटर से 18 किमी तक की ऊंचाई पर किसी भी मिसाइल को गिराने की ताकत
- वारहेड- 60 किलो उच्च-विस्फोटक, पारंपरिक या परमाणु कोई भी
- डायरेक्शन- डिजिटल ऑटोपायलट के साथ कमांड डायरेक्शन
- एक्यूरेसी- एक मिसाइल से 88%, दो मिसाइलों से 99% तक
- स्पीड- ट्रैक्ड और पहिएदार दोनों प्लेटफार्मों पर पूरी तरह से गतिशील