PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आंध्र प्रदेश दौरा, दिवाली से पहले राज्य को देंगे 13,430 करोड़ की सौगात

PM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (16 अक्टूबर) को आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे राज्य को 13,430 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम कुरनूल में होगा.

PM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (16 अक्टूबर) को आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे राज्य को 13,430 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम कुरनूल में होगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi andhra pradesh visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)

PM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली से पहले आंध्र प्रदेश को कई विकास परियोनजाओं की सौगात देने जा रहे हैं. जिसके लिए पीएम मोदी गुरुवार यानी 16 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे राज्य में 13,430 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का आयोजन कुरनूल में किया जा रहा है. जहां वे सुपर जीएसटी-सुपर सेविंग्स कार्यक्रम में भाग लेंगे. बता दें कि हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था.

Advertisment

श्रीशैलम मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा की शुरुआत श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम, श्रीशैलम से होगी. आंध्र प्रदेश पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले श्रीशैलम में स्थित श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगे. बता दें कि ये मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में से एक है. ये मंदिर इसलिए भी खास है क्योंकि यहां एक ही परिसर में एक ज्योतिर्लिंग और एक शक्ति पीठ का सह-अस्तित्व है. जिससे ये मंदिर देशभर में अपनी तरह का एक अनूठा मंदिर है.

पीएम मोदी ने पोस्ट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी आंध्र प्रदेश यात्रा की जानकारी दी. उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, "मैं कल, 16 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश में रहूंगा. मैं श्रीशैलम स्थित श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में प्रार्थना करूंगा. उसके बाद, मैं कुरनूल जाऊंगा जहां 13,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया जाएगा. ये कार्य बिजली, रेलवे, पेट्रोलियम, रक्षा, उद्योग आदि क्षेत्रों में होंगे."

कुरनूल में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

अपने आंध्र प्रदेश दौरे के दौरान पीएम मोदी शिवाजी स्पूर्ति केंद्र भी जांएंगे. जो एक स्मारक परिसर है. जहां चार कोनों पर प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी किलों के मॉडल बने हुए हैं. साथ ही इसके केंद्र में एक ध्यान कक्ष है, जो शिवाजी महाराज की स्मृति में बनाया गया है. इसके बाद पीएम मोदी कुरनूल जाएंगे, जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें कुरनूल-3 पूलिंग स्टेशन पर 2,880 करोड़ की ट्रांसमिशन सिस्टम स्ट्रेंथनिंग परियोजना भी शामिल है. इसके अलावा 4,920 करोड़ की ओरवकल औद्योगिक क्षेत्र और कडप्पा के कोप्परथी औद्योगिक क्षेत्र का भी पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी यहां एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंची इंग्लैंड, जानें कहां है भारत

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas Ceasefire: अब खुद हमास गाजा के आम लोगों की सरेआम कर रहा है हत्या, अमेरिका-इस्राइल ने दी चेतावनी

Development Projects Prime Minister Narendra Modi PM Modi Andhra Pradesh Visit PM modi
Advertisment