Gold Price Today: नवंबर के पहले कारोबारी सत्र में सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें कितने बढ़े दाम

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. इस बीच सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया.

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. इस बीच सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price Today

सप्ताह के पहले ही दिन महंगा हुआ सोना-चांदी Photograph: (Freepic)

Gold Price Today: नवंबर के पहले कारोबारी सत्र में ही भारतीय सर्राफा बाजार में शादियों के सीजन का असर देखने को मिल रहा है. क्योंकि शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने और चांदी की कीमतों में फिर से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि दिवाली के बाद सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन सोमवार (3 नवंबर) को एक बार फिर से इसमें भारी उछाल देखने को मिली.

Advertisment

सोमवार सुबह सोने की कीमतों में 460 रुपये की तेजी देखने को मिली. उसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 111,943 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करती दिखी. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122,120 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव 840 रुपये के उछाल के साथ 149,700 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.

एमसीएक्स और विदेशी बाजार में सोने-चांदी की कीमत

उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 508 रुपये यानी 0.42 प्रतिशत उछाल के साथ 121,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कोराबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 950 रुपये यानी 0.64 प्रतिशत तेजी के साथ 149,237 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना 27 डॉलर यानी 0.68 प्रतिशत तेजी के साथ 4,023.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.42 डॉलर यानी 0.87 प्रतिशत उछाल के साथ 48.58 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

देश के प्रमुख शहरों में दोनों धातुओं के दाम

वहीं बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां 22 कैरेट सोने का भाव 111,503 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 121,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि चांदी का भाव 149,110 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड 111,696 और 24 कैरेट सोने की कीमत 121,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं चांदी का भाव यहां 149,370 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 111,540 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 121,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि चांदी का भाव 149,170 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड 111,907 और 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 122,080 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत 149,630 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: दुलारचंद यादव को कुचलने वाली कार का 4 दिन बाद भी नहीं चला पता, जांच में जुटी पुलिस और CID, जेल भेजे गए अनंत सिंह

ये भी पढ़ें: Telangana Road Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसे में 17 की मौत, बस-डंपर की टक्कर, कई घायल

Silver Price Gold price Gold and Silver Price Delhi Gold Price Today Gold Price Today delhi 22k Gold Price Today Gold Price Today
Advertisment