/newsnation/media/media_files/2025/10/12/gold-price-12-october-2025-10-12-08-04-29.jpg)
जानें कहां क्या हैं सोने-चांदी के दाम? Photograph: (Social Media)
Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में जारी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल के चलते पीली और सफेद धातु अब आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है. बीते एक साल मे सोने और चांदी के दाम में तूफानी उछाल देखने को मिला है. जिसके चलते बीते सप्ताह सोने और चांदी के दाम अब तक के अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए. हालांकि शुक्रवार को बंद हुए सर्राफा बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद ये अपने शीर्ष से फिसल गया.
एक साल में कितने बदले सोने-चांदी के दाम?
12 अक्टूबर 2024 से 12 अक्टूबर 2025 के बीच यानी एक साल के भीतर सोने की कीमतों में 45,220 रुपये यानी 59.17 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. पिछले साल इसी दिन सोने के दाम 76,430 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, लेकिन अब इसकी कीमत 121,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रही हैं. वहीं चांदी का भाव एक साल के भीतर 55030 रुपये यानी 59.91 प्रतिशत महंगी हुई है. एक साल पहले आज ही के दिन चांदी के दाम 91,860 रुपये प्रति किग्रा थे, लेकिन अब चांदी का भाव 146,890 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
जानें अभी क्या हैं सोने-चांदी के दाम
भारतीय सर्राफा बाजार में फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 111,513 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 121,650 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत 146,890 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. वहीं विदेशी बाजार में सोना 62.90 डॉलर यानी 1.58 प्रतिशत उछाल के साथ 4,035.50 रुपये प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 0.36 डॉलर यानी 0.76 प्रतिशत चढ़कर 47.52 डॉलर प्रति औंस हो गई हैं. जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 121,492 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. तो वहीं चांदी का भाव यहां 146,698 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
देश प्रमुख शहरों में धातुओं की कीमत
उधर राजधानी दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 111,118 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 121,220 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 146,380 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 111,311 तो 24 कैरेट गोल्ड 121,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. चांदी का भाव 146,630 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. कोलकाता में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम क्रमशः 111,164 और 121,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 146,430 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 111,641 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 121,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव 147,050 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: नामीबिया ने किया कमाल, साउथ अफ्रीका जैसी धुरंधर टीम को हराया, आखिरी गेंद पर मारी बाजी
ये भी पढ़ें: तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच भीषण भिड़ंत, 12 पाक सैनिकों की मौत, कई चौकियों पर किया कब्जा