/newsnation/media/media_files/2025/02/14/L4pNrdwqx0NPb8XM5nwr.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों जबरदस्त उछाल Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. इस दौरान सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. जबकि चांदी का भाव बढ़ गया. सोमवार (15 सितंबर) की सुबह 10 बजे सोना 110 रुपये सस्ता हो गया. जबकि चांदी का भाव 130 रुपये बढ़ गया. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 100,568 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट सोने का भाव 109,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव 128,860 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमतें
बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से मिले डेटा के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 118 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत गिरावट के साथ 109,252 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव सोमवार सुबह दस बजे यहां 127 रुपये यानी 0.10 फीसदी उछाल के साथ 128,965 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर धातुओं का भाव
वहीं विदेशी बाजार यानी US Comex पर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. यहां सोना 3.60 डॉलर यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,682.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. जबकि चांदी का भाव 0.05 डॉलर यानी 0.12 फीसदी टूटकर 42.78 डॉलर प्रति औंस हो गया.
देश के प्रमुख शहरों में दोनों धातुओं का भाव
राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह सोना (22 कैरेट) 100,238 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 109,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा. जबकि चांदी का भाव यहां 128,340 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. मायानगरी मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 100,412 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट सोने की कीमत 109,540 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई हैं. जबकि चांदी का भाव 128,560 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 100,274 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 109,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 128,390 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 100,687 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट सोने का भाव 109,840 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. तो चांदी का भाव 128,930 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के शक्स की हत्या पर ट्रंप का आया बयान, बताया किसने किया चंद्र नागमल्लैया का मर्डर
ये भी पढ़ें: Jharkhand Encounter: हजारीबाग मुठभेड़ सुरक्षा बलों ने मार गिराए तीन नक्सली, 1 करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन भी ढेर