/newsnation/media/media_files/xEmKZBtKSXAInHiPxUa2.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी
Gold Price Today: त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली, लेकिन शादियों का सीजन शुरू होते ही सर्राफा बाजार में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. जिसके चलते सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर से तेजी आने लगी है. गुरुवार को भी सोने और चांदी के दाम में उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 110,999 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 121,090 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत 147,810 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई.
MCX और विदेशी बाजार में सोने-चांदी की कीमतें
बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से मिले डेटा के मुताबिक, एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार को सोना 62 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत उछाल के साथ 120,675 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. जबकि चांदी का भाव 237 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत उछाल के साथ 147,306 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गए. वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना 6.70 डॉलर यानी 0.17 प्रतिशत उछाल के साथ 3,997.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. वहीं चांदी का भाव 0.14 डॉलर यानी 0.28 फीसदी चढ़कर 48.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए.
देश के अन्य शहरों में धातुओं के दाम
वहीं दिल्ली में भी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 110,706 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 120,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव 147,820 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. उधर मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 110,898 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 120,980 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 148,080 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है.
कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 110,752 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 120,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 147,880 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. वहीं चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 111,219 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 121,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी 148,510 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Vande Matram: वंदे मातरम को 150 साल पूरे, 1875 में आज ही लिखा गया था; दिल्ली में आयोजित समारोह में पीएम मोदी होंगे शामिल
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली के हवा गुणवत्ता सूचकांक में नहीं हो रहा सुधार, 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया AQI
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us