Gold Price Today: सप्ताह के तीसरे दिन सर्राफा बाजार में नरमी, कम हुईं सोने-चांदी की कीमत

Gold Price Today: त्योहारी और शादियों के सीजन में हर साल की तरह इस बार भी सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. लेकिन बुधवार को बाजार में मामूली गिरावट देखी जा रही है.

Gold Price Today: त्योहारी और शादियों के सीजन में हर साल की तरह इस बार भी सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. लेकिन बुधवार को बाजार में मामूली गिरावट देखी जा रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price 10 June

कम हुए सोने-चांदी के दाम Photograph: (Social Media)

Gold Price Today: वैश्विक बाजार के मजबूत संकेतों के चलते पिछले कई दिनों से भारतीय सर्राफा बाजार में सोने  और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इस सप्ताह के पहले दो ही दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया. दो दिनों के भीतर ही सोने की कीमतों में करीब 4000 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी के भाव में करीब 5000 रुपये प्रति किग्रा तक की तेजी देखने को मिली है. लेकिन सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को सर्राफा बाजार में थोड़ी सी राहत देखने को मिली. इस दौरान सोने और चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई.

Advertisment

जानें कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी

बुधवार यानी 24 सितंबर को सर्राफा बाजार की शुरुआत रेड जोन में हुई. सुबह करीब साढ़े दस बजे सोने की कीमत 200 रुपये गिरकर कारोबार करती दिखी.  जबकि चांदी का भाव 120 रुपये गिरकर ट्रेड करता दिखा. इसके बाद 22 कैरेट सोने का भाव 104,647 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 114,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता दर्ज किया गया. वहीं चांदी का भाव 134,870 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार करता दिखा.

एमसीएक्स और विदेशी बाजार में धातुओं के दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव फिलहाल 241 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत गिरकर 113,595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 176 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत टूटकर 134,886 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 15.90 डॉलर यानी 0.42 प्रतिशत गिरकर 3,799.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 0.18 डॉलर यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44.43 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें

राजधानी दिल्ली में फिलहाल सोना (22 कैरेट) 104,280 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 113,760 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत 134,330 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 104,463 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड 113,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. तो चांदी की कीमत 134,570 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 104,363 तो 24 कैरेट सोना 113,850 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी 134,510 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 104,803 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 114,330 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत 135,080 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन का बड़ा स्टेप, ई-साइन किया लॉन्च, वोटर लिस्ट से नहीं हट सकेगा नाम

ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को UNHRC में दिखाया आईना, खैबर पख्तूनख्वा में बमबारी की जमकर की आलोचना

Gold and Silver Price Gold Price Today delhi Delhi Gold Price Today 22k Gold Price Today Gold Price Today
Advertisment