/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/06/gold-price-61.jpg)
Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)
Gold Price: सोने की कीमतों में इस सप्ताह भी मामूल गिरावट दर्ज की गई. ये लगातार दूसरा सप्ताह रहा जब सोने की कीमतें कम हुईं. पिछले महीने यानी जुलाई के पहले सप्ताह से ही सोने के दाम बढ़ते रहे. हालांकि सोने की कीमतें एक बार फिर से कम हो गई. हालांकि ये अभी भी 59 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से ऊपर बनी हुई हैं. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 59,298 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुईं. जो पिछले सत्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 87 रुपये कम हैं. पिछले सप्ताह सोने की कीमतें 59,385 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थीं.
ये भी पढ़ें: मुंबई की लोकल ट्रेनों में बम धमाके की धमकी, मचा हड़कंप, जांच जारी
सोने की कीमतों में बना रहा उतार चढ़ाव
इस सप्ताह भी सोने की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिला. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने के दाम 59,505 रुपये प्रति 10 ग्राम थे तो वहीं मंगलवार को गोल्ड की कीमतें बढ़ीं. उसके बाद सोने की कीमत बढ़कर 59,583 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. वहीं बुधवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड थोड़ा सा सस्ता हुआ और इसकी कीमतें 59,546 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. जबकि गुरुवार के सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली और ये 59,271 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं शुक्रवार को सोना थोड़ा सा और फिसला और उसके बाद इसकी कीमत 59,298 रुपये प्रति दस ग्राम पर आकर बंद हो गई. इस तरह से इस सप्ताह सोने की कीमतों में कुल 98 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: China Earthquake: चीन के शानदोंग प्रांत में भूकंप से हाहाकार, कई इमारतों के गिरने की खबर, 21 लोग घायल
ये है 22 कैरेट सोने की कीमत
भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 4 अगस्त को 59,298 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुईं जबकि 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 54,606 रुपये रहा. बता दें कि इस साल अब तक सोने की कीमतों में 8 फीसदी का इजाफा हो चुका है.
Source : News Nation Bureau