/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/06/mumbai-local-54.jpg)
mumbai local( Photo Credit : social media )
मुंबई की लोकल ट्रेनों में सीरियल ब्लास्ट की धमकी मिली है. इस तरह की कॉल आने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है. यह फोन कॉल मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कॉल करने वाले शख्स ने यह सूचना दी है कि मुंबई में सीरियल बम धमाके होने वाले हैं. फोन करने वाले शख्स ने दावा किया है कि मुंबई लोकल ट्रेन में बम धमाके होने वाले हैं. यहां पर बम रखे गए हैं. कॉल को उठाने वाली महिला पुलिस कर्मी उससे अधिक जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन उसने ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: Hiroshima Day 2023: 'लिटिल ब्वॉय' ने मचाई थी हिरोशिमा में तबाही, 'द फैट मैन' ने नागासाकी को किया था तबाह
इस इलाके से शख्स ने किया कॉल
पुलिस की ओर जब कॉल करनेवाले शख्स से पूछा कि कौन सी ट्रेन में बम को प्लांट किया है, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. समाने से यह कहकर फोन रख दिया गया कि वह जुहू के विलेपार्ले इलाके से बोल रहा है. पुलिस ने इसे कंफर्म करने के लिए फोन की लोकेशन को ट्रेस किया. उसने जुहू से कॉल किया था.
शख्स ने मोबाइल फोन को बंद किया
कॉल करने वाले ने कुछ देर बाद अपने मोबाइल को बंद कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना की गंभीरता को देखने हुए संबंधित पुलिस थानों को सतर्क कर दिया गया है. पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.
HIGHLIGHTS
- कॉल मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आई
- कंफर्म करने के लिए फोन की लोकेशन को ट्रेस किया
- संबंधित पुलिस थानों को सतर्क कर दिया गया है
Source : News Nation Bureau