Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिला. सोमवार को शुरू हुए सप्ताह में शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र तक सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई लेकिन चांदी की कीमतों में इस दौरान बढ़त देखने को मिली. सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार (18 सितंबर) को जहां 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 54,423 रुपये प्रति ग्राम थी, जो शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में गिरकर 54,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. यानी इस दौरान 22 कैरेट वाला सोना 138 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया.
ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत का शानदार आगाज, रोइंग और निशानेबाजी में मिला सिल्वर मेडल
जबकि 24 कैरेट वाला सोना 59,370 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 59,220 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. यानी इस सप्ताह 24 कैरेट वाला गोल्ड 50 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया. वहीं चांदी की कीमतों में बीते सप्ताह बढ़त देखने को मिली. जहां कारोबारी सप्ताह के पहले दिन चांदी का भाव 72,320 प्रति किग्रा था जो शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बढ़कर 73,340 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. यानी इस दौरान चांदी की कीमतों में 1020 रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
देश के प्रमुख शहरों में ये हैं सोने चांदी के दाम
बीते कारोबारी सप्ताह में सोने की कीमतों में आई गिरावट के बार राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना गिरकर 54,093 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 59,010 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, वहीं दिल्ली में चांदी का भाव बढ़कर 73,080 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. वहीं मायानगरी मुंबई में सोने (22 कैरेट) की कीमत गिरकर 54,193 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
ये भी पढ़ें: Raghav Chadha-Parineeti Chopra Wedding: चूड़ा सेरेमनी से लेकर ग्रैंड रिसेप्शन तक, यहां मिलेगी आपको डी-डे की सारी जानकारी
वहीं चांदी की कीमत मुंबई में बढ़कर 73,210 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गईं. कोलकाता में 22 कैरेट वाला गोल्ड 54,120 तो 24 कैरैट वाला गोल्ड 59,040 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी का भाव कोलकाता में 73,110 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. वहीं चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 54,349 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड गिरकर 59,290 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 73,420 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.
HIGHLIGHTS
- बीते कारोबारी सप्ताह में सस्ता हुआ सोना
- इस सप्ताह में चांदी की कीमतों में आया उछाल
- सोना 59,370 तो चांदी हुई 73,340 रुपये प्रति किग्रा
Source : News Nation Bureau