Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव बना हुआ है. गुरुवार को भी सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में ऐसा ही बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां सोने की कीमतों में मामूली इजाफा तो वहीं चांदी के दाम टूटकर कारोबार कर रहे हैं. आज सोने की कीमतें 140 रुपये चढ़कर कारोबार में हैं तो वहीं चांदी का भाव 60 रुपये कम हुआ है. फिलहाल बाजार में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 61,298 तो वहीं 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 66,870 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 74,830 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: पीलीभीत से सांसद रहना जीवन का सबसे बड़ा सम्मान, वरुण गांधी ने जनता के नाम लिखा भावुक पत्र
विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर कीमतें
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने की कीमतों की तो यहां सोना 0.25 प्रतिशत यानी 163 रुपये बढ़कर 66,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.06 प्रतिशत यानी 42 रुपये टूटकर 74,620 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.17 फीसदी यानी 3.85 डॉलर चढ़कर 2,216.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 0.29 प्रतिशत यानी 0.07 डॉलर गिरकर 24.68 डॉलर प्रति औंस हो गई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: शिवसेना के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी और शाह समेत ये दिग्गज शामिल
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में आज सोना 90 चढ़कर तो चांदी 140 रुपये टूटकर कारोबार कर रही है. यहां 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 61,041 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 66,590 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. वहीं चांदी की कीमत 74,480 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. मुंबई में सोने (22 कैरेट) की कीमत 61,142 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 66,700 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi: कांग्रेस को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, आयकर विभाग की कार्रवाई के खिलाफ याचिका की खारिज
वहीं चांदी की कीमत 74,610 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही हैं. कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 61,068 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी 74,510 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में सोने (22 कैरेट) की कीमत 61,325 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 66,900 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी का भाव यहां 74,800 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
HIGHLIGHTS
- सोने की कीमतों में हुआ इजाफा
- आज कम हुए चांदी के दाम
- 67000 के पास पहुंचा सोना