/newsnation/media/media_files/2025/04/07/3orK09wsVWcaBIlBIBfd.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: त्योहारी और शादियों के सीजन में भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इस सप्ताह बाजार में दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. बीते एक सप्ताह में सोना करीब 4000 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी 12 हजार रुपये से ज्यादा महंगी हुई है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल होगा. क्योंकि धनतेरस के त्योहार और शादियों के सीजन में दोनों धातुओं की डिमांड और बढ़ने वाली है.
जानें क्या हैं सोने और चांदी के दाम
भारतीय सर्राफा बाजार में बीते शनिवार से लेकर अब तक सोने की कीमतों में 3940 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है. जबकि इस दौरान चांदी 12,120 रुपये महंगी हुई है. इसके बाद 22 कैरेट सोने के दाम 104,830 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 114,360 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमतें 142,170 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.
विदेशी बाजार और MCX पर धातुओं की कीमतें
वहीं विदेशी बाजार में सोना शुक्रवार को 18.70 डॉलर यानी 0.50 प्रतिशत उछाल के साथ 3,789.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव 1.25 डॉलर यानी 2.77 फीसदी महंगा होकर 46.37 डॉलर पर पहुंच गया है. वहीं भारतीय बाजार के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना शुक्रवार को 22 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत टूटकर 113,766 रुपये प्रति दस ग्राम पर क्लोज हुआ. जबकि चांदी की कीमतें 258 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत उछाल के साथ 142,147 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गईं.
दिल्ली-मुंबई समेत देश के प्रमुख महानगरों में दाम
राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट गोल्ड का भाव 104,454 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 113,950 रुपये प्रत 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 141,660 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 104,638 तो 24 कैरेट सोने की कीमतें 114,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी 141,910 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
वहीं कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमतें 104,500 तो 24 कैरेट सोने की कीमतें 114,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. तो वहीं चांदी का भाव 141,720 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 104,940 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 114,480 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. तो वहीं चांदी का भाव यहां 142,320 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Bareilly Violence: ‘मौलाना भूल गया था कि प्रदेश में किसकी सत्ता है’, बरेली हिंसा पर सीएम योगी के कड़े तेवर
ये भी पढ़ें: PM Modi Odisha Visit: 'डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ने लगा है ओडिशा', झारसुगुड़ा में बोले PM मोदी