/newsnation/media/media_files/2025/09/27/pm-modi-speech-in-odisha-2025-09-27-12-26-03.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)
PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने राज्य को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया. पीएम मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में 60 हजार करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की स्वदेशी 4जी प्रणाली का शुभारंभ किया. जिससे देशभर में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को हाईस्पीड इंटरनेट सेवाएं मिलेंगी. इसके साथ ही पीएम मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही 1700 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.
- Sep 27, 2025 13:15 IST
पीएम मोदी ने झारसुगुड़ा में किया रोड शो
PM Modi Odisha Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारसुगुड़ा में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद पीएम मोदी ने झारसुगुड़ा में रोड शो भी किया. जिसमें पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग भी भारी भीड़ नजर आई.
#WATCH | Odisha | PM Narendra Modi holds a roadshow in Jharsuguda.
— ANI (@ANI) September 27, 2025
Source: ANI/DD pic.twitter.com/kFBY89VMbc - Sep 27, 2025 13:12 IST
स्वदेशी 4G नेटवर्क आज से शुरू हो रहा है- पीएम मोदी
PM Modi Odisha Visit Live:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "भारत की कंपनियों ने भारत को दुनिया के उन शीर्ष 5 देशों में स्थान दिलाया है जिनके पास 4G सेवाएं शुरू करने के लिए स्वदेशी तकनीक है. बीएसएनएल की वजह से ही भारत वैश्विक दूरसंचार विनिर्माण केंद्र बनने की ओर अग्रसर है. स्वदेशी 4G नेटवर्क आज यहीं से शुरू हो रहा है, जिसके तहत देश भर में 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाए जा चुके हैं. सीमावर्ती जिले और दूर-दराज के गांव, जहां हाई-स्पीड इंटरनेट और कनेक्टिविटी एक समस्या थी, उन्हें इससे बहुत लाभ होगा. हमारे सैनिक भी कनेक्टिविटी के लिए सुरक्षित स्वदेशी सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे."
#WATCH | Jharsuguda, Odisha | Prime Minister Narendra Modi says, "India's companies have got India a position among the top 5 countries of the world that have indigenous technology to start 4G services... It is because of BSNL that India is moving towards becoming a global… pic.twitter.com/75kfx46pgL
— ANI (@ANI) September 27, 2025 - Sep 27, 2025 13:10 IST
जब दूरसंचार क्षेत्र में 2G, 3G और 4G सेवाएं शुरू हुईं, तब भारत बहुत पीछे था- पीएम मोदी
PM Modi Odisha Live:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "जब दूरसंचार क्षेत्र में 2G, 3G और 4G सेवाएं शुरू हुईं, तब भारत बहुत पीछे था. हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर किस तरह के चुटकुले चल रहे थे. 2G, 3G, और फिर पता नहीं क्या-क्या लिख जाता था. हमने तय किया कि दूरसंचार क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण तकनीक को भारत में ही विकसित किया जाना चाहिए. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बीएसएनएल ने स्वदेशी 4G तकनीक विकसित की है."
#WATCH | Jharsuguda, Odisha | Prime Minister Narendra Modi says, "... When 2G, 3G, and 4G services began in the telecom sector, India was way behind. We all know the kind of jokes that were going on social media. '2G, 3G, aur fir pata nahi kya kya likha jata tha.'.. We decided… pic.twitter.com/waFJNQNFRC
— ANI (@ANI) September 27, 2025 - Sep 27, 2025 13:08 IST
ओडिशा में आएगा 4.50 लाख करोड़ का निवेश
PM Modi Odisha Visit Live:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में कहा कि, "जो भी देश आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहता है, वह जहाज निर्माण पर ध्यान केंद्रित करता है. भाजपा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. जहाज निर्माण को बढ़ावा देने के लिए हमने 70,000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है. इससे भारत में 4.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा."
#WATCH | Jharsuguda, Odisha | Prime Minister Narendra Modi says, "Any country that wants to be economically empowered, focuses on shipbuilding... The BJP government has taken a major step. To promote shipbuilding, we have approved a package of Rs 70000 crores. This will bring in… pic.twitter.com/HDeqmOr1ww
— ANI (@ANI) September 27, 2025 - Sep 27, 2025 12:52 IST
यह दशक ओडिशा को समृद्धि की ओर ले जाएगा- पीएम मोदी
PM Modi Odisha Visit Live: ओडिशा के झारसुगुड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "ओडिशा को प्रकृति ने अपार उपहार दिए हैं. ओडिशा ने कई दशक कष्ट देखे हैं, लेकिन यह दशक ओडिशा को समृद्धि की ओर ले जाएगा. यह दशक ओडिशा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. केंद्र सरकार ने हाल ही में ओडिशा के लिए दो सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी है. ओडिशा में एक सेमीकंडक्टर पार्क भी बनाया जाएगा."
#WATCH | Jharsuguda, Odisha | Prime Minister Narendra Modi says, "Odisha has been immensely gifted by nature. Odisha has seen many decades of suffering, but this decade will take Odisha towards prosperity. This decade is very important for Odisha... The Central government has… pic.twitter.com/5W2ks7bnbW
— ANI (@ANI) September 27, 2025 - Sep 27, 2025 12:33 IST
पीएम मोदी ने अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
PM Modi Odisha Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, जो राज्यों में किफायती और आरामदायक संपर्क प्रदान करेगी, पर्यटन को बढ़ावा देगी, रोजगार के अवसर पैदा करेगी और प्रमुख आर्थिक जिलों को जोड़ेगी.
#WATCH | Jharsuguda, Odisha | Prime Minister Narendra Modi flags off the Amrit Bharat Express between Berhampur and Udhna (Surat), providing affordable and comfortable connectivity across states, supporting tourism, creating employment opportunities, and linking key economic… pic.twitter.com/qPdd85fESP
— ANI (@ANI) September 27, 2025 - Sep 27, 2025 12:32 IST
पीएम मोदी ने ओडिशा को दी विकास परियोजनाओं की सौगात
PM Modi Odisha Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास सहित विभिन्न क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. राष्ट्रीय संचार अवसंरचना को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री ने स्वदेशी तकनीक से लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 97,500 से अधिक मोबाइल 4G टावरों का उद्घाटन किया. सुदूर, सीमावर्ती और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 26,700 से अधिक संपर्कविहीन गांवों को भी कनेक्शन प्राप्त होगा. प्रधानमंत्री ने आठ आईआईटी के विस्तार की आधारशिला रखी, जिससे अगले चार वर्षों में 10,000 नए छात्रों के लिए क्षमता का सृजन होगा. उन्होंने तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास को मजबूत करने के लिए ओडिशा सरकार की कई पहलों का भी शुभारंभ किया.
#WATCH | Jharsuguda, Odisha | PM Narendra Modi lays the foundation stone and inaugurates multiple development projects worth over Rs 60,000 crore, spanning across sectors, including telecommunications, railways, higher education, healthcare, skill development and rural housing.… pic.twitter.com/616oKkdZ2g
— ANI (@ANI) September 27, 2025 - Sep 27, 2025 12:19 IST
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी का संबोधन
PM Modi Odisha Visit Live: जनसभा के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, "पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद, पाकिस्तान में आतंकवादियों को भारत की प्रतिक्रिया ने भारत के रणनीतिक सिद्धांत को बदल दिया है. जब से हमने सरकार बनाई है, आप सात बार ओडिशा आए हैं. पिछले साल, आप अपने जन्मदिन पर यहां आए थे और हमारी माताओं और बहनों के लिए सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया था. आज, 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये मिलते हैं."
#WATCH | Jharsuguda: Odisha CM Mohan Charan Majhi says, "... After the massacre in Pahalgam, India's response to terrorists in Pakistan has altered India's strategic doctrine... Ever since we have formed the government, you have come to Odisha seven times. Last year, you were… pic.twitter.com/CroylnLLAE
— ANI (@ANI) September 27, 2025 - Sep 27, 2025 11:56 IST
ओडिशा राज्यपाल ने किया पीएम मोदी को सम्मानित
PM Modi Odisha Visit Live: पीएम मोदी आज ओडिशा के दौरे पर हैं. पीएम मोदी झारसुगुड़ा में हैं. जहां से वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलानयास करेंगे. झारसुगुड़ा पहुंचने पर ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पीएम मोदी को सम्मानित किया. पीएम मोदी थोड़ी देर में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
#WATCH | Odisha | PM Narendra Modi gets felicitated by Governor Dr. Hari Babu Kambhampati and CM Mohan Charan Majhi in Jharsuguda, where he will lay the foundation stone and inaugurate multiple development projects worth over Rs 60,000 crore.
— ANI (@ANI) September 27, 2025
Source: ANI/DD pic.twitter.com/0LHu0wMMXs