/newsnation/media/media_files/2024/10/21/eHbpQ1mELk0dqUdKjx1Y.jpg)
Gold Price Today: त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. बावजूद इसके धनतेरस के अवसर पर देशभर में सोने और चांदी के जेवरों की जबरदस्त खरीदारी की गई. बीते एक महीने में ही सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. 19 सितंबर 2025 से 19 अक्टूबर 2025 तक सोने की कीमत 17,150 रुपये बढ़ गईं. जबकि इस दौरान चांदी के दाम 27,560 रुपये प्रति किग्रा तक बढ़ गए. फिलहाल देश में 22 कैरेट सोने की कीमत 116,930 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 127,560 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी का भाव 157,600 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. एक महीने पहले सोने की कीमत 110,410 रुपये प्रति दस ग्राम थी, वहीं चांदी का भाव तब 130,040 रुपये प्रति किग्रा था.
MCX और विदेशी बाजार में सोने-चांदी के दाम
उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर फिलहाल सोने के दाम 36.70 डॉलर यानी 0.85 प्रतिशत टूटकर 4,267.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 2.67 डॉलर यानी 5.01 प्रतिशत गिरकर 50.63 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 127,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 157,300 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में धातुओं का कीमत
वहीं राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 116,518 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही हैं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 127,110 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. उधर चांदी का भाव यहां 157,040 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 116,719 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है, तो वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 127,330 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 157,310 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
कोलकाता में सोने की कीमत 116,563 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 127,160 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी का भाव 157,110 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. उधर चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 117,058 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट सोने की कीमत 127,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 157,770 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: कैरेबियन में ड्रग्स ले जा रही पनडुब्बी को अमेरिका ने किया तबाह, ट्रंप बोले- मारे जाते 25,000 अमेरिकी
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट-शुभमन हुए फेल, अक्षर-राहुल ने बचाई लाज, गिरते-पड़ते 136 तक पहुंची टीम इंडिया