/newsnation/media/media_files/2025/10/21/gold-price-today-2025-10-21-12-49-44.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी Photograph: (Social Media)
Gold Price Today: भारत में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में सर्राफा बाजार में डिमांड बढ़ने से तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. बुधवार (12 नवंबर) को एक बार फिर से बाजार में तेजी देखने को मिली. इस दौरान सोने के दाम में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई, तो वहीं चांदी 660 रुपये के उछाल के साथ कारोबार करती नजर आई. इसके बाद 22 कैरेट सोने के दाम 114,198 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 124,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव 156,040 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
एमसीएक्स और यूएस कॉमेक्स पर ये हैं सोने-चांदी का भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 195 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत उछाल के साथ 124,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 762 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत तेजी के साथ 155,449 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना 9.90 डॉलर यानी 0.24 फीसदी उछाल के साथ 4,126.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.24 डॉलर यानी 0.47 प्रतिशत तेजी के साथ 50.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.
प्रमुख महानगरों में दोनों धातुओं के दाम
राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट सोने का रेट 113,621 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 123,950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. वहीं चांदी का भाव 155,290 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 113,813 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 124,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही हैं. जबकि चांदी 155,550 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
उधर कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 113,667 तो 24 कैरेट सोने का भाव 124,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 155,350 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 114,153 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 124,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 156,010 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi AQI Today: 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, एक्यूआई 400 से पार, एनसीआर में लागू किया गया GRAP-3
ये भी पढ़ें: Al-Falah University Website Hacked: अल-फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हुई हैक, हैकर्स ने धर्म के नाम पर लिखा भड़काऊ मैसेज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us