/newsnation/media/media_files/2025/06/10/JAaYDkOFGEVdjvH8ooFN.jpg)
आसमान पर सोने-चांदी के दाम Photograph: (Social Media)
Gold Price Today: शादियों के सीजन में बढ़ती डिमांड के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में इनदिनों भारी उछाल देखने को मिल रहा है. इस बीच गुरुवार (13 नवंबर) को एक बार फिर से बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. गुरुवार सुबह पौने दस बजे भारतीय सर्राफा बाजार में सोना 660 रुपये के उछाल के साथ कारोबार करता नजर आया. जबकि चांदी का भाव 3310 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड करता दिखा. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 117,095 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 127,740 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव 166,200 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
MCX पर सोने-चांदी का भाव
इस बीच गुरुवार सुबह मल्टी कमोडिटी एक्टचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 780 रुपये यानी 0.62 प्रतिशत उछाल के साथ 127,245 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता दिखा. जबकि यहां चांदी का भाव 3,461 रुपये यानी 2.14 प्रतिशत उछाल के साथ 165,552 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.
यूएस कॉमेक्स पर क्या हैं धातुओं के दाम
उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने और चांदी की कीमत बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं. यहां सोना 1.18 डॉलर यानी 0.04 प्रतिशत उछाल के साथ 4,215.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.60 डॉलर यानी 1.12 फीसदी तेजी के साथ 54.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
दिल्ली समेत अन्य महानगरों में सोने-चांदी की कीमत
उधर राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट सोना 116,398 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 126,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी 165,060 रुपये प्रति किग्रा में ट्रेड कर रही है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 116,600 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 127,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 165,350 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 116,444 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 127,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 165,130 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 116,939 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 127,570 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. तो वहीं चांदी 165,830 रुपये प्रति किग्रा में बिक रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: लाल किले के पास हुए धमाके वाली i20 कार में मौजूद था डॉ. उमर, DNA जांच में हुई पुष्टि
ये भी पढ़ें: Delhi AQI: अभी भी 'गंभीर' श्रेणी में दिल्ली की हवा, दरियागंज में 455 दर्ज किया गया वायु गुणवत्ता सूचकांक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us