/newsnation/media/media_files/2025/04/07/3orK09wsVWcaBIlBIBfd.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: भारत में इनदिनों शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सर्राफा बाजार में हर दिन भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार (26 नवंबर) को भी बाजार में बदलाव देखने को मिली. इस दौरान सोने और चांदी के दाम में भारी उछाल दर्ज किया गया. इससे पहले मंगलवार को भी सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. हालांकि उससे पहले दोनों धातुओं के दाम में कई दिनों तक लगातार गिरावट दर्ज की गई.
जानें कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी
बुधवार यानी 26 नवंबर को सोने की कीमतों में 810 रुपये की तेजी देखने को मिली. जबकि चांदी का भाव 2280 रुपये चढ़ गया. उसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 116,023 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 126,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. वहीं चांदी का भाव 159,230 रुपये प्रति किग्रा हो गया.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 720 रुपये या 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 125,945 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करता दिखा. जबकि चांदी की कीमत 2120 रुपये या 1.36 प्रतिशत उछाल के साथ 158,441 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गईं. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 24 डॉलर या 0.58 फीसदी उछाल के साथ 4,164 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं. वहीं चांदी का भाव यहां 0.83 डॉलर या 1.62 प्रतिशत उछाल के साथ 51.79 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में धातुओं का भाव
राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने (22 कैरेट) की कीमत उछाल के साथ 115,537 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 126,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 158,370 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. उधर मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 115,674 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 126,190 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: देश की राजधानी नहीं बल्कि इस राज्य के शहर की हवा है सबसे ज्यादा जहरीली, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
वहीं चांदी का भाव यहां 158,720 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 115,528 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 126,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड 116,013 और 24 कैरेट सोने की कीमत 126,560 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं. वहीं चांदी का भाव 159,180 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us