/newsnation/media/media_files/2025/04/07/3orK09wsVWcaBIlBIBfd.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को बंद हुए बाजार में भी दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. वहीं सोमवार को खुले बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतें लाल निशान के साथ कारोबार करती दिख रही हैं. इसके साथ ही देश के सभी शहरों में सोमवार को सोना और चांदी रेड जोन में बना हुआ है. फिलहाल सोने की कीमत 70 रुपये टूटकर कारोबार कर रही है.
वहीं चांदी का भाव 270 रुपये की गिरावट के साथ ट्रेडिंग में है. बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से प्राप्त हुए डेटा के मुताबिक, सोमवार सुबह साढ़े दस बजे 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 92,198 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करती दिखी. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 100,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा. वहीं चांदी की कीमत 116,520 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड करती दिखी.
MCX पर सोने और चांदी का भाव
उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने और चांदी की कीमतें गिरावट के साथ कारोबार करती दिख रही हैं. यहां फिलहाल सोना 57 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100,327 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 268 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत टूटकर 115,968 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेड कर रहा है.
विदेशी बाजार में दोनों धातुओं के दाम
वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 8.40 डॉलर यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,410.10 डॉलर प्रति औंस चल रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.21 डॉलर यानी 0.55 फीसदी गिरकर 38.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 91,868 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 100,220 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. वहीं चांदी का भाव 116,130 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. उधर मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड 92,024 तो 24 कैरेट सोने का भाव 100,390 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 116,330 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 91,905 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 100,260 रुपये प्रति 10 ग्राम बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत 116,180 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड 92,290 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 100,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं चांदी की कीमत 116,670 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
ये भी पढ़ें: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर अमित शाह का बयान- बोली यह बात
ये भी पढ़ें: रणबीर-आलिया के नए आशियाने का दादी ‘कृष्णा राज’ से है खास कनेक्शन, इस शुभ दिन घर में शिफ्ट होगा कपल